
जब Nick Jonas का हुआ एक्सीडेंट, पत्नी Priyanka Chopra तक ऐसे पहुंचाई थी बुरी खबर
Zee News
अमेरिकी पॉप स्टार निक जोनस (Nick Jonas) की 15 मई को ओलंपिक ड्रीम्स फीचरिंग जोनस ब्रदर्स के सेट पर एक पसली टूट गई थी. इस एक्सीडेंट को लेकर उन्होंने एक जानकारी शेयर की है.
नई दिल्ली: अमेरिकी पॉप स्टार निक जोनस (Nick Jonas) ने इस बात को सबके सामने शेयर किया है कि उन्होंने अपनी पत्नी, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) को अपनी हालिया दुर्घटना की खबर देने के लिए किस भाई को चुना था. निक की बाइक दुर्घटना में पसली टूटी गई थी और जिम्मेदारी निभाने के लिए छोटे भाई जॉ जोनस (Joe Jonas) कि जगह बड़े भाई केविन जोनस (Kevin Jonas) को चुना. उन्होंने 'द लेट लेट शो विद जेम्स कॉर्डन' के दौरान इस बात का खुलासा किया. ऐसशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, 28 वर्षीय गायक ने शो में याद किया कि 'यह बहुत सी चीजों की परीक्षा थी. मुझे लगता है, सबसे बड़ी बात है. इसलिए, यह जो और केविन के बीच एक विकल्प था. संकट के समय में आप अपनी पत्नी को फोन करने के लिए अपना फोन किसे (करते हैं) देते हैं?' उन्होंने आगे कहा, मैंने फोन केविन को दिया.More Related News