
जब Kareena Kapoor के ब्लाउज ने बीच इवेंट में दे दिया था धोखा, सेफ्टी पिन से बचाई थी लाज
Zee News
करीना कपूर (Kareena Kapoor Oops Moment) यूं तो काफी स्टाइलिश हैं, लेकिन एक बार वो उप्स मोमेंट की शिकार हो चुकी हैं. बीच इवेंट में उनके ब्लाउज ने धोखा दे दिया था और उससे बचने के लिए उन्होंने सेफ्टी पिन का सहारा लिया था.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) अपने शानदार ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाती हैं. लेकिन कई बार सेक्सी आउटफिट कैरी करते वक्त ऐक्ट्रेस Oops Moment का भी शिकार हो जाती हैं. ऐसा ही एक बार करीना के साथ भी हुआ था जब उन्होंने एक बेहद खूबसूरत साड़ी पहनी हुई थी. लेकिन इस साड़ी के साथ कैरी किए हुए ब्लाउज की वजह से एक्ट्रेस काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ा था. करीना कपूर (Kareena Kapoor) जहां जाती हैं, वहां पैपराजी उनके पीछे दौड़ पड़ते हैं. एक बार एक्ट्रेस की एक ऐसी तस्वीर भी सामने आई थी जिसमें करीना का फैशन ब्लंडर कैद हो गया था. दरअसल, करीना कपूर कुछ साल पहले एक इवेंट में शरीक हुई थीं. यह इवेंट उनके कजिन भाई अरमान जैन की फिल्म के म्यूजिक लॉन्च का था. इसमें सिर्फ करीना ही नहीं बल्कि करिश्मा कपूर से लेकर लगभग पूरी ही कपूर फैमिली पहुंची थी. अपना सपोर्ट शो करने के लिए बेबो वहां पहुंचीं तो कैमरे उनकी ओर घूम गए. उस खास दिन के लिए करीना ने वाइट कलर की साड़ी चुनी थी, जिसमें वेस्ट के पास गोल्डन और पल्ले पर ब्लू बॉर्डर दिखाई दे रही थी.More Related News