
जब Kapil Sharma दुपट्टे बेचने को हुए मजबूर, Telephone Booth पर भी किया काम
Zee News
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को आज कौन नहीं जानता. अपने टैलेंट के बूते पर उन्होंने कई हिट शोज दिए हैं, जिनमें कॉमेडी नाइट विद कपिल सबसे अहम है. आज यानी 2 अप्रैल को कपिल शर्मा 40 साल के हो रहे हैं. इनके जन्मदिन पर इस मशहूर कॉमेडियन के बारे में दिलचस्प बातें जानते हैं.
नई दिल्ली: 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) देश के चहेते शो में से एक रहा है. कपिल शर्मा अपनी पूरी कास्ट के साथ लोगों को मनोरंजन करने के लिए छोटे पर्दे पर आया करते थे. लेकिन सबको हंसाने वाले इस हुनरमंद की जिंदगी में दुखों की कोई कमी नहीं थी. शून्य से शुरू करते हुए कपिल (Kapil Sharma) शिखर तक पहुंचे और कॉमेडी की दुनिया पर राज करने लगे. कपिल (Kapil Sharma) आज अपना 40वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं, आइए जानें उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ अनकही बातें. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की जिंदगी में आज किसी चीज की कम नहीं है. लेकिन संघर्ष के दिनों में उन्होंने बहुत बुरे दिन भी देखे. जब वह दसवीं क्लास में थे तब वह एक पीसीओ में पॉकेट मनी के लिए नौकरी करते थे, इतना ही नहीं घर को चलाने के लिए कपिल ने दुपट्टे तक बेचने का काम किया. कपिल के पिता को कैंसर था. कपिल शर्मा ने एक बार एक इंटरव्यू में कहा था कि कैंसर के कारण दर्द से कराहते पापा को देखकर वे भगवान से प्रार्थना करते थे कि वे उन्हें उनके पास बुला लें. पिता की मौत ने कपिल शर्मा को तोड़ कर रख दिया था लेकिन तभी उन्होंने खुद को मजबूत बनाने की भी सोची. उन्हें पिता की नौकरी मिल रही थी लेकिन उन्होंने इसे लेने से मना कर दिया. इसके बाद कपिल के बड़े भाई अशोक ने पिता की जगह पुलिस में ज्वाइंन किया.More Related News