
जब शौर्य चक्र लेते वक्त फफक-फफक कर रो पड़ी वीर सपूत की मां, वीडियो देख भावुक हो जाएंगे आप
Zee News
शहीद जवान की मां को शौर्य चक्र थामते देख भावुक हो जाएंगे आप. सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन तरह-तरह के वीडियोज वायरल (Video Viral) होते रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियो हैरान करने वाले जबकि कुछ मजेदार वीडियोज होते हैं. लेकिन, इस बार सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो बिल्कुल अलग है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों को अंदर देश भक्ति की भावना उमड़ जा रही है. दरअसल, वीडियो में एक शहीद जवान की मां राष्ट्रपति से सम्मानित हो रही हैं. इस वीडियो को देखकर हर कोई भावुक हो जा रहा है. | J&K SPO Bilal Ahmad Magray awarded Shaurya Chakra posthumously for showing indomitable courage in evacuating civilians & engaging terrorists despite being seriously injured during a counter-terror operation in Baramulla in 2019.
जानें क्या है मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो मंगलवार का है. वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भावुक हो जा रहे हैं. इस वीडियो में जम्मू-कश्मीर में शहीद पुलिसकर्मी बिलाल अहमद मागरे की मां सारा बेगम (Sara Begam) दिख रही हैं. सारा बेगम देश के लिए बलिदान देने वाले बेटे का शौर्य चक्र (Shaurya Chakra) लेने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंची थीं. इस दौरान जैसे ही बिलाल अहमद (Bilal Ahmad Magray) के नाम के साथ उनकी बहादुरी के किस्सों के बारे में बताया जाने लगा, सारा बेगम खुद को संभाल न सकीं और फफक-फफक कर रोने लगीं.