
जब शोक सभा में आने के लिए Chunky Pandey को ऑफर हुए थे 5 लाख रुपये, जानिए क्या थी वजह
Zee News
चंकी पांडे (Chunky Pandey) को एक शोकसभा का हिस्सा बनने के लिए 5 लाख रुपये ऑफर किए गए थे. इस बात का खुलासा खुद चंकी पांडे (Chunky Pandey) ने किया था.
नई दिल्ली: फिल्मों में काम करने के अलावा भी बॉलीवुड कलाकारों के पास आमदनी के कई जरिए होते हैं. मसलन किसी की शादी या किसी खास मौके पर परफॉर्म करना या फिर विज्ञापनों में काम करना. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी एक्टर को शोकसभा में आने के पैसे ऑफर किए गए हों. ये किस्सा है हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता चंकी पांडे (Chunky Pandey) के बारे में. तो चलिए जानते हैं कि क्या हुआ था. शोकसभा में जाने के 5 लाख चंकी पांडे (Chunky Pandey) को एक शोकसभा का हिस्सा बनने के लिए 5 लाख रुपये ऑफर किए गए थे. इस बात का खुलासा खुद चंकी पांडे (Chunky Pandey) ने किया था. इस शोकसभा में पहुंचने के बाद चंकी पांडे (Chunky Pandey) को रोना-धोना था और ऐसा दिखाना था कि उन्हें इस दिग्गज शख्स के दुनिया से जाने का बहुत ज्यादा अफसोस था.More Related News