
जब वरुण धवन के लिए जाह्नवी ने हाथ जोड़कर मांगा खाना, बोले- वो है असली पटाखा
AajTak
वरुण धवन ने बताया है कि 'बवाल' के शूट पर वो बीमार पड़ गए थे और तब जाह्नवी ने दो दिन उनका पूरा ध्यान रखा. वरुण ने यह भी बताया कि कैसे एक दिन ऐसी नौबत आ गई थी जब जाह्नवी ने हाथ जोड़ कर किसी से खाना मांगा. जाह्नवी के बारे बात करते हुए वरुण ने बताया कि वो देखने में बहुत शर्मीली लगती हैं, लेकिन दिल से बहुत नरम हैं.
वरुण धवन और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) स्क्रीन पर पहली बार साथ में काम कर रहे हैं. नितेश तिवारी की फिल्म 'बवाल' में पहली बार दोनों एक कपल के रोल में होंगे और इस प्रोजेक्ट के लिए शूट शुरू कर चुके हैं. 'बवाल' (Bawaal) के बारे में ज्यादा डिटेल्स तो सामने नहीं आई हैं, मगर वरुण धवन (Varun Dhawan) ने फिल्म में जाह्नवी के साथ काम करने के बारे में जो बताया उससे यही पता लगता है कि वो एक बेहतरीन कोस्टार हैं.
जाह्नवी ने फिल्म के शूट पर वरुण की बहुत मदद की और एक मौका तो ऐसा भी आया जब उन्होंने हाथ जोड़कर खाने का इंतजाम किया. जाह्नवी के बारे में बात करते हुए वरुण ने उनकी जमकर तारीफ की और कहा कि वो 'स्वीटहार्ट' हैं.
वरुण की तबियत हो गई थी खराब
बॉलीवुड हंगामा से 'बवाल' के शूट पर जाह्नवी के साथ काम करने का अनुभव बताते हुए वरुण ने कहा, "मेरी तबीयत थोड़ी खराब हो गई थी वहां पर, तब असल में उसी ने मेरा खयाल रखा दो दिन. सूप वगैरह सब मंगाया उसने. एक जगह गए थे वहां खाना नहीं मिल रहा था, जाह्नवी ने ऐसे हाथ जोड़े और उसने खाना दिलाया मुझे. मैं बस उसे शॉक में देखता रहा था."
Upasna Singh birthday: बनना चाहती थीं डॉक्टर, बन गईं एक्ट्रेस, कपिल शर्मा शो की 'पिंकी बुआ' बनकर जीता फैन्स का दिल
जाह्नवी को वरुण ने कहा पटाखा

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.