
जब लड़की के चक्कर में बुरी तरह पिटे थे राजकुमार राव, गिड़गिड़ा कर कही थी ये बात
Zee News
राजकुमार राव (Rajkummar Rao) ने बताया, 'मेरा बचपन बहुत अजीब और बहुत राउडी रहा है. मेरी खूब लड़ाइयां हुआ करती थीं. मैं अपने स्कूल और मोहल्ले का गुंडा हुआ करता था.'
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की अदाकारादी के आज दीवाने हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्कूल के दिनों में वह काफी लड़ाई झगड़ा किया करते थे. राजकुमार राव (Rajkummar Rao) काफी आशिक मिजाज हुआ करते थे और कई बार इस चक्कर में उनके झगड़े भी हो जाया करते थे. एक्टर ने बताया कि एक बार तो उन्हें 25 लड़कों ने घेर कर पीटा था और वह उनके आगे गिड़गिड़ा रहे थे. 'वो तुम्हारी भाभी है' EIC vs Bollywood नाम के एक शो में राजकुमार राव (Rajkummar Rao) ने बताया, 'मैं ज्यादातर घर के बाहर रहने वाला बच्चा था. घर पर नहीं रहता था. मैं और मेरे कुछ दोस्त बाहर घूमते रहते थे. स्कूल के दिनों में एक लड़की होती थी जिससे हमने बात भी नहीं की होती थी और कभी मिले भी नहीं होते थे लेकिन बाकी लड़कों से कहा करते थे कि वो तुम्हारी भाभी है.'More Related News