
जब 'राम तेरी गंगा मैली' के लिए ऑडिशन देने पहुंचीं टीवी की सीता, 'अच्छे घर की लड़की' बताकर भेज दिया गया वापस
AajTak
क्या आपको पता है, रामायण की सीता दीपिका चिखलिया राज कपूर की फिल्म राम तेरी गंगा मैली में गंगा के किरदार के लिए ऑडिशन देने गई थीं. लेकिन राज कपूर ने उनका ऑडिशन लेने से इंकार कर दिया था.
राजकपूर की फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' से भले ही एक्ट्रेस मंदाकिनी ने अपना फिल्मी डेब्यू किया हो, लेकिन क्या आपको पता है, अगर राज साहब ने दीपिका चिखलिया को वापस नहीं भेजा होता, तो शायद वो इस फिल्म की हीरोइन बन सकती थीं. जानें आखिर क्यों ऑडिशन से राज कपूर ने किया था इंकार, खुद बता रही हैं दीपिका..
मुझे फैल्यॉर और फॉर्गेटेन एक्ट्रेस नहीं बनना था
दीपिका के बारे में अक्सर ऐसी स्टोरीज आती रही हैं कि सीता का किरदार ही उनके करियर का अजाब बन गया था. सीता की इमेज को मेंटेंन रखने के लिए दीपिका को कई बड़ी फिल्मों से हाथ धोने पड़े थे. क्या उन्हें इस बात का मलाल रहेगा? जवाब में दीपिका कहती हैं, 'नहीं.. मलाल तो बिलकुल भी नहीं रहा.. हां, उस वक्त बहुत कुछ हुआ था. दरअसल बात यह है कि मैं इंडस्ट्री केवल एक फिल्म करने ही आई थी. मेरी यही प्लानिंग थी कि मैं एक फिल्म कर इसे टाटा, बाय-बाय कर दूंगी. मैंने पापा से यह टर्म और कंडीशन रखी थी. दरअसल मेरे पापा चाहते थे कि मैं पढ़-लिखकर कुछ बनूं. पहली फिल्म आई और वो उतनी भी नहीं चली कि लगे कि वाओ करियर में आगे कुछ किया जा सकता था. पापा ने कहा कि चलो ठीक है, अब तुम अपनी एजुकेशन कंप्लीट करने पर फोकस करो. पर डेस्टिनी ऐसी बनी कि मैं लगातार काम करने लगी. साथ ही मेरे लिए जो फेम की परिभाषा थी, वो थोड़ी अलग थी. मुझे न ही फेलियर कहलाना था और न ही मैं चाहती थी कि लोग मुझे भूलें. रामायण ने मुझे हमेशा के लिए याद रहने वाला किरदार बना दिया और मैंने सक्सेस भी उसी से पाई थी.'
मुझे देखकर कोई सीटी बजाए, ये गंवारा नहीं
दीपिका आगे कहती हैं, 'सिलसिला बढ़ता रहा. फिर मेरी शादी हो गई थी. मैं काम तो कर रही थी, लेकिन मुझे ये बिलकुल भी गवारा नहीं था कि कोई मुझे देखकर सीटी बजाए. मुझे बड़ा गुस्सा आता था, जब कोई ऐसी हरकतें करता था. मैं बर्दाश्त नहीं कर पाती थी. रास्ते पर जब लड़कियां चलती थीं, तो लोग उस वक्त बहुत सीटियां बजाते थे. एक्ट्रेसेज भी ऐसा करती थीं, वो स्क्रीन पर पहने कपड़ें पब्लिक प्लेसेज में पहना करती थी. सीटियां बजती रहती थीं. मैं अपने साथ ये नहीं होने देना चाहती थी. मैंने ऐसे ही काम का सेलेक्शन किया, जिसमें मुझे लोग सम्मान की नजरों से देखें. इस बात की तसल्ली है कि मैं हमेशा से रिस्पेक्ट चाहती थी और वही मिली.'

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.