
जब मिले Avatar 2 और RRR के डायरेक्टर, बात करते हुए SS Rajamouli ने जोड़ लिए हाथ
Zee News
SS Rajamouli meet James Cameron: एक खास अवॉर्ड समारोह में एसएस राजामौली की जेम्स कैमरून की मुलाकात हुई. ऐसे में जेम्स ने राजामौली के काम की इतनी तारीफ की कि डायरेक्टर ने उनके आगे हाथ जोड़ लिए.
नई दिल्ली: जिंदगी में हर इंसान की कोई ना कोई इंस्पीरेशन जरूर होती है. एसएस राजामौली भी एक डायरेक्टर के बहुत बड़े फैन हैं. हाल ही में जब अपने फेवरेट डायरेक्टर से मिले तो खुद को उनकी तारीफ करने से नहीं रोक पाए.ऐसा ही कुछ RRR डायरेक्टर का हाल था जब वो ऑस्कर विजेता जेम्स कैमरून से मिले.
मिलते ही एसएस राजामौली कहते हैं कि सर आप मेरे लिए बहुत बड़ी इंस्पीरेशन हैं मैंने आपकी 'टर्मिनेटर', 'टाइटैनिक', 'अवतार' से लेकर सारी फिल्में देखी हैं. मुझे आपका काम बेहद पसंद है. ये कहते हुए एसएस राजामौली की आंखों में एक अलग ही चमक थी. तभी सबसे हैरत में जेम्स कैमरून के बिहेवियकर ने डाला.