जब मणिरत्नम से बोलीं काजोल, मैं टॉम क्रूज बोल रही हूं, ऐसा क्या हुआ?
AajTak
नए एपिसोड में काजोल, डायरेक्टर मणि रत्नम से हुई बातचीत के बारे में बताती नजर आएंगी. एपिसोड में करण जौहर ने काजोल से इसे लेकर बात की और फनी स्टोरी सुनाई. करण जौहर ने बताया कि वो सालों पहले जब शाहरुख खान और काजोल को अपनी फिल्म 'कुछ कुछ होता है' की कहानी सुना रहे थे, तब एक्ट्रेस को डायरेक्टर मणि रत्नम का कॉल आया था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल, प्रोड्यूसर करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण 8' के नए एपिसोड में नजर आने वाली हैं. इस शो में करण अक्सर फैंस को अपने फेवरेट स्टार्स की जिंदगी में झांकने का मौका देते हैं. अभी तक करण जौहर के शो पर दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, करीना कपूर, अनन्या पांडे, आलिया भट्ट और बॉबी देओल अपनी जिंदगी को लेकर बात कर चुके हैं. अब नए एपिसोड में काजोल और रानी मुखर्जी कुछ पर्सनल बातें शेयर करने वाली हैं.
करण जौहर ने सुनाया किस्सा
नए एपिसोड में काजोल, डायरेक्टर मणि रत्नम से हुई बातचीत के बारे में बताती नजर आएंगी. शो के सेट्स से आई स्टोरी में बताया गया है कि एपिसोड के दौरन करण जौहर ने काजोल से इसे लेकर बात की और फनी स्टोरी सुनाई. करण जौहर ने बताया कि वो सालों पहले जब शाहरुख खान और काजोल को अपनी फिल्म 'कुछ कुछ होता है' की कहानी सुना रहे थे, तब एक्ट्रेस को डायरेक्टर मणि रत्नम का कॉल आया था.
करण जौहर ने कहा, 'मुझे अभी भी याद है जब मैं फिल्म की कहानी तुम्हें और शाहरुख खान को सुना रहा था. हम शाहरुख के पुराने घर पर थे, जो अमृत अपार्टमेंट्स में था. हम उनके कमरे में बैठे थे, जो टेरेस के एकदम बगल में था. तुम रो रही थी, शाहरुख तुम्हें देख रहे थे और सोच रहे थे कि तुम प्लॉट भूल गई हो. मैं कहानी सुनाते हुए रो रहा था, तुम सुनते हुए रो रही थी और शाहरुख बैठे सोच रहे थे कि हम दोनों पागल हो गए हैं.'
प्रोड्यूसर ने आगे कहा, 'उस वक्त मुझे याद है तुम्हें इस सबके बीच मणि रत्नम का कॉल आया था. फोन उठाकर तुमने पूछा था- कौन? और उन्होंने कहा था- मैं मणि रत्नम बोल रहा हूं. और तुमने कहा- हां, और मैं टॉम क्रूज हूं. और फिर तुमने फोन काट दिया था. मणि रत्नम ने तुम्हें 'दिल से' फिल्म के लिए कॉल किया था और तुम्हें लगा था कि कोई तुम्हारे साथ मजाक कर रहा है.'
फिल्म 'दिल से' में शाहरुख खान के साथ प्रीति जिंटा और मनीषा कोइराला ने काम किया था. इसके डायरेक्टर मणि रत्नम थे. 1998 में आई ये फिल्म क्लट क्लासिक साबित हुई थी.