![जब बॉलीवुड में हुई Neena Gupta का फायदा उठाने की कोशिश! एक्ट्रेस ने ऐसे संभाली सिचुएशन](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/27/833133-neena-gupta.jpg)
जब बॉलीवुड में हुई Neena Gupta का फायदा उठाने की कोशिश! एक्ट्रेस ने ऐसे संभाली सिचुएशन
Zee News
नीना (Neena Gupta) ने बताया कि अकेली महिला समझकर कुछ पुरुषों ने उनके करीब आने की कोशिश जरूर की थी. एक्ट्रेस ने बताया, 'हां, ऐसा हुआ था. लेकिन मैं समय रहते उनकी मंशा समझ गई.'
नई दिल्ली: बॉलीवुड में कास्टिंग के नाम पर एक्ट्रेसेज का फायदा उठाए जाने की खबरें नई नहीं हैं. इस तरह की तमाम खबरें काफी वक्त से आती रही हैं. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने इस तरह के मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. नीना ने बताया कि उन्हें भी पुरुषों द्वारा संपर्क किया गया था लेकिन वह समय रहते उनकी मंशा समझ गईं. बधाई हो के जरिए हुआ कमबैक नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में उनका अनुभव बुरा नहीं रहा है. 80 के दशक में नीना (Neena Gupta) कई ऐसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं जिन्हें क्रिटिक्स द्वारा खूब सराहा गया. साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'बधाई हो' के जरिए उन्हें अपना पुराना फेम एक बार फिर से मिल गया है. फिल्म इंडस्ट्री में क्या उनका कोई बुरा अनुभव रहा है इस बारे में नीना ने कहा कि उनके साथ इस तरह का कुछ नहीं हुआ.More Related News