
जब बचपन में घरवालों से रूठ कर जा रही थीं लता मंगेशकर, यूं मिला सबक
AajTak
भले ही वो वक्त थोड़े समय का रहा मगर उनके जेहन में उनके बचपन की यादें वृद्धावस्था में भी ताजा थीं. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान एक किस्सा शेयर किया था और बताया था बचपन में उन्हें उनकी शरारतों की वजह से एक सबक मिला था जिसे उन्होंने ताउम्र याद भी रखा.
सुरों की मल्लिका नहीं रहीं. लता मंगेशकर के साथ हर पीढ़ी के लोगों की भावनाएं जुड़ी थीं. सिंगर ने अपने शुरुआती जीवन में काफी संघर्ष देखा. छोटी सी उम्र में ही उन्हें परिपक्व होना पड़ा. खेलने-कूदने की उम्र में उनके ऊपर परिवार की जिम्मेदारियां थीं. मगर इस मैच्योरिटी के आने से पहले जब लता काफी छोटी थीं तब वे शरारती भी हुआ करती थीं. भले ही वो वक्त मुख्तसर सा रहा मगर उनके जेहन में उनके बचपन की यादें वृद्धावस्था में भी ताजा थीं. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान एक किस्सा शेयर किया था और बताया था बचपन में उन्हें उनकी शरारतों की वजह से एक सबक मिला था.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.