जब पोर्न साइट पर अपलोड हुई Urfi Javed की फोटो, परिवार ने मारे थे ताने, बोलीं- मेरे अंदर मरने के...
AajTak
आरजे अनमोल और अमृता राव संग बातचीत के दौरान उर्फी जावेद ने कहा, "मैं लखनऊ में थी और 15 साल की थी. मैंने ऑफ शोल्डर टॉप पहना था. उस जमाने में लखनऊ में उस तरह के कपड़े नहीं पहने जाते थे और न ही मिलते थे.
एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) आज के समय की सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. इनका अतरंगी स्टाइल और फैशन सेंस सुर्खियों में बना रहता है. हालांकि, कई बार यह वॉर्डरोब मैलफंक्शन के कारण ट्रोल्स के निशाने पर भी आती हैं, लेकिन एक्ट्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ता. वह वही करना प्रिफर करती हैं जो उनका मन कहता है. काफी यंग एज में उर्फी जावेद स्लट शेम हो चुकी हैं. हाल ही में एक लेटेस्ट इंटरव्यू में उर्फी जावेद ने यह बात बताई. उर्फी जावेद ने कहा कि 15 साल की जब वह थीं तो उनकी एक फोटो पोर्न साइट पर किसी ने अपलोड कर दी, जिसके बाद उन्हीं के परिवार ने उन्हें स्लट शेम किया. सिटी के लोग भी इसमें शामिल हुए. लखनऊ में यह इंसिडेंट हुआ था.
उर्फी ने दिया जवाब आरजे अनमोल और अमृता राव संग बातचीत के दौरान उर्फी जावेद ने कहा, "मैं लखनऊ में थी और 15 साल की थी. मैंने ऑफ शोल्डर टॉप पहना था. उस जमाने में लखनऊ में उस तरह के कपड़े नहीं पहने जाते थे और न ही मिलते थे. ऐसे में मैंने अपने एक टॉप को काटकर उसे बनाया था. मैंने फेसबुक पर अपनी वह टॉप पहनकर फोटो अपलोड की थी और किसी ने वही फोटो पोर्न साइट पर अपलोड कर दी."
ना टॉप-ना ब्रा, Urfi Javed ने बॉडी पर चिपकाए रंग-बिरंगे फूल, लुक देख भड़के लोग बोले- शर्म करो
उर्फी जावेद ने आगे कहा कि वह एक साधारण ट्यूब टॉप था. उसमें कुछ भी बुरा या गंदा नहीं था. लोगों ने मुझे स्लट शेम किया. पूरी सिटी, पूरा टाउन, मेरा परिवार तक उसमें शामिल था. उन्होंने कहा कि तुमने यह क्या पहना है, तुम्हारी गलती है. एक तो लड़की हो कि तुमने यह पहना और उसके ऊपर तुम्हारे अंदर इतनी हिम्मत आ गई कि इसको पहनकर तुमने फेसबुक पर फोटो अपलोड कर दी.
व्हाइट रिवीलिंग स्कर्ट में Oops Moment का शिकार हुईं Urfi Javed, लिखा- देखने के लिए ऐसा कुछ नहीं जो...
अमृता राव और आरजे अनमोल ने उर्फी जावेद से पूछा कि उस समय उन्होंने इस स्थिति को किस तरह हैंडल किया. इसपर उर्फी जावेद ने कहा, "मुझे नहीं पता था कि मुझे इस स्थिति से कैसे लड़ना है. इसे फेस कैसे करना है. आप नहीं जान पाते हो कि आप कितने मजबूत हो, जब तक आप एक स्थिति में नहीं आ जाते. या तो लड़ लो या फिर मर जाओ. मेरे अंदर मरने के गट्स नहीं थे, इसलिए मैंने लड़ना चुना."
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.