
जब परदे लपेट कर Rakhi Sawant पहुंची थीं ऑडिशन देने, Farah Khan ने कर लिया था सेलेक्ट
Zee News
राखी सावंत (Rakhi Sawant) को मनोरंजन की जीती-जागती मिसाल माना जाता है. राखी जहां भी जाती हैं आग लगा देती हैं. लेकिन करियर के शुरुआती दिनों में राखी ने भी खूब मशक्कतों का सामना किया है और इस बात का खुलासा उन्होंने हाल ही में किया.
नई दिल्ली: राखी सावंत को एंटरटेनमेंट की रानी कहा जाए तो गलत नहीं होगा. राखी अपने आसपास के माहौल को भी एकदम खुशनुमा बना देती हैं. लेकिन राखी ने भी बुरे दिन देखे हैं और उन्होंने अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में एक शो में बताया. एक कॉमेडी शो में राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने बताया कि, कैसे उन्होंने 2003 में आई फिल्म 'मैं हूं ना' (Rakhi Sawant Main Hoon Na) के लिए ऑडिशन (Rakhi Sawant audition story) दिया था. वे हाल में जी कॉमेडी शो में गेस्ट बनकर पहुंची थीं, जहां उन्होंने जज-फिल्म निर्माता फराह खान को इस फिल्म में मौका देने के लिए शुक्रिया कहा. राखी ने फिल्म में एक ग्लैमरस लड़की का रोल निभाया था. फिल्म में जायद खान, अमृता राव के लिए अपना प्यार महसूस करने से पहले राखी के कैरेक्टर पर जान छिड़कता था. इस फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) लीड रोल में थे.More Related News