
जब दो बच्चों के पिता-शादीशुदा शख्स को दिल दे बैठी थीं शबाना आजमी, बयां किया दर्द, बोलीं- कई बार कोशिश की...
AajTak
शबाना ने अपने साथ साथ जावेद और हनी की लाइफ के उस कठिन फेज के बारे में बात की. शबाना ने कहा- ओह, वो बहुत बहुत मुश्किल समय था. मुझे नहीं लगता कोई समझ सकता है कि उस दौरान हम तीनों पर क्या बीती होगी. उन्हें लगता है- बस प्यार हो गया. शादी कर ली. लेकिन नहीं, वो वक्त बहुत दर्दभरा था.
शबाना आजमी अपने जमाने की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस में गिनी जाती थीं. उन पर कई स्टार्स जान छिड़कते थे, लेकिन उन्हें राइटर जावेद अख्तर से प्यार हुआ. एक्ट्रेस ने बताया कि उस वक्त इस रिश्ते को निभाना आसान नहीं था. हमने कई बार ब्रेकअप करने की कोशिश की, लेकिन अलग रह नहीं पाए थे.
शादीशुदा थे जावेद शबाना आजमी ने बताया कि उनका रिश्ता कितने उतार चढ़ाव से गुजरा है. जावेद से रिलेशन निभाना कोई आसान टास्क नहीं था. क्योंकि इसमें दिल टूटने का दर्द, बच्चे और समाज की सोच के उलट जाने का साहस भी शामिल है. जावेद अख्तर से जब शबाना को प्यार हुआ तब राइटर शादीशुदा थे. हनी ईरानी से उनके दो बच्चे (फरहान अख्तर और जोया अख्तर) भी थे. हालांकि जावेद और शबाना को प्यार हुआ और दोनों ने 1984 में शादी की. इसके एक साल बाद जावेद ने हनी से तलाक लिया.
कर्ली टेल्स को दिए इंटरव्यू में शबाना ने अपने साथ साथ जावेद और हनी की लाइफ के उस कठिन फेज के बारे में बात की. शबाना ने कहा- ओह, वो बहुत बहुत मुश्किल समय था. मुझे नहीं लगता कोई समझ सकता है कि उस दौरान हम तीनों पर क्या बीती होगी. उन्हें लगता है- बस प्यार हो गया. शादी कर ली. लेकिन नहीं, वो वक्त बहुत दर्दभरा था. खासकर तब जब इसमें बच्चे भी शामिल हों. आप एक हद से ज्यादा मुश्किल वक्त से गुजरते हैं.
नाकाम रही थी रिश्ता तोड़ने की कोशिश
शबाना ने बताया कि उस दौरान जावेद और उन्होंने कई बार ब्रेकअप करने की कोशिश की थी, क्योंकि इस रिलेशन में बच्चे भी शामिल थे. एक्ट्रेस ने कहा- बच्चों की वजह से हमने तीन बार अलग होने की, इस रिश्ते को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन हो नहीं पाए. आज, अच्छा ये है कि मैं सभी के साथ अच्छे दोस्त की तरह हूं. हनी हमारी एक फैमिली मेंबर की तरह हैं. जोया और फरहान दोस्त जैसे हैं. बच्चों के साथ हमारा रिश्ता बेहद खूबसूरत है. मैं बहुत शुक्रगुजार हूं कि हमारे रिश्ते ने आखिर में खूबसूरत मोड़ लिया.
एक्ट्रेस ने लोगों से गुजारिश की कि- जब भी आप कहीं ऐसा कोई रिश्ता देखें तो प्लीज उसे जज ना करें. क्योंकि ये आपकी जिंदगी का बहुत ही दर्दभरा दौर होता है. इसे संभाल पाना और रिश्ते को बना पाना बहुत ही मुश्किल होता है. मेरा रिश्ता फरहान और जोया के साथ बहुत मजबूत है. बल्कि जब भी उन्हें अपने पिता से दिक्कत होती है, वो मुझसे बात करते हैं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.