
जब 'त्रिदेव' एक्ट्रेस को इंटीमेट सीन में हुई परेशानी, चॉकलेट देकर बनी बात
AajTak
त्रिदेव फिल्म से लोगों के दिलों में उतरने वाली सोनम लगभग तीस साल से इंडस्ट्री से दूर हैं. अब एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में कमबैक की ख्वाहिश जताई है. एक इंटरव्यू के दौरान सोनम ने ये भी बताया कि उन्होंने एक फिल्म के दौरान वो न्यूड सीन देने में सहज नहीं थीं.
कई बार बॉलीवुड एक्ट्रेसेज पॉपुलैरिटी पाने के बाद इंडस्ट्री से गायब हो जाती हैं. फिर कुछ साल बाद वही अभिनेत्रियां हिंदी सिनेमा में वापस आने की इच्छा जताती हैं. त्रिदेव एक्ट्रेस सोनम ने भी बॉलीवुड में दोबारा काम करने की ख्वाहिश जताई है.
त्रिदेव एक्ट्रेस का बॉलीवुड में होगा कमबैक त्रिदेव फिल्म से लोगों के दिलों में उतरने वाली सोनम लगभग तीस साल से इंडस्ट्री से दूर हैं. हाल ही में ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बिकिनी सीन पर खुलकर बात की. सोनम उन एक्ट्रेसेज में से हैं, जिन्होंने कम उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था.
सोनम कहती हैं कि ऋषि कपूर के अपोजिट विजय फिल्म में बिकिनी पहनने में बिल्कुल सहज महसूस नहीं कर रही थीं. सोनम उस वक्त सिर्फ 14 साल की थीं. हालांकि, इसके बाद आखिरी अदालत में वो बिकिनी पहनकर एक्टिंग करने में सहज हो गई थीं. आगे बात करते हुए एक्ट्रेस ने एक न्यूड सीन का भी जिक्र किया. इसके बारे में थोड़ा विस्तार जान लेते हैं.
जब एक्ट्रेस ने न्यूड सीन देने से किया इंकार सोनम बीते दिनों को याद करते हुए बताती हैं कि उन्होंने पहलाज निहलानी की फिल्म मिट्टी और सोना की शूटिंग रोक दी थी. क्योंकि वो एक सीन में बहुत असहज हो गई थीं. इस सीन में उन्हें न्यूड दिखाया जा रहा था. एक्ट्रेस कहती हैं, मैं बहस नहीं करना चाहती थी. हां, उस सीन में बहुत असहज थी. फिल्म में उन्होंने एक कॉलेज गर्ल की भूमिका अदा की थी, जो रातोरात एक वेश्या बन जाती है. आगे वो बताती हैं कि मैं अपने सीन से परेशान हो गई थी. इसके बाद मुझे चॉकलेट देकर समझाया गया. तब जाकर वो ठीक हुईं.
सोनम बताती हैं कि उन्होंने कम वक्त में बॉलीवुड में अपनी अच्छी पहचान बना ली थी. यहां तक कि उन्होंने एक साथ 30 फिल्में भी साइन की थी. पर 17 साल की उम्र में शादी करने की वजह से उन्होंने कई फिल्में खो दी और उनका बनता करियर रुक गया. यहां तक कि यश चोपड़ा ने भी उन्हें जल्दी शादी ना करने की सलाह दी थी. सोनम ने 17 साल की उम्र में निर्देशक राजीव राय से शादी की थी. पर 2017 में दोनों ने तलाक लेकर अपनी राहें अलग कर लीं.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.