जब ट्रांसपैरेंट ड्रेस पहन कर पार्टी में पहुंची थीं Priyanka Chopra, छुटकू बैग ने बचाई थी लाज!
Zee News
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपने फैशन को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं, लेकिन कभी-कभार वो ट्रोलिंग की भी शिकार हो जाती हैं. एक बार वो डिनर पार्टी में ट्रांसपैरेंट ड्रेस पहन कर पहुंची थी. इस दौरान उनके छोटे से बैग ने उनकी लाज बचाई थी.
नई दिल्ली: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अक्सर अपने बेहतरीन स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. उनका स्टाइल हर बार शानदार ही रहता है. एक्ट्रेस का लुक जैसे ही सामने आता है, वैसे ही वायरल हो जाता है. लेकिन कभी-कभार ज्यादा स्टाइलिश दिखने के चक्कर में वो उप्स मोमेंट की भी शिकार हो जाती हैं. ऐसा ही एक बार हुआ जब वो अपने पति निक जोनस के साथ डिनर करने पहुंची थीं और इस दौरान उनकी ड्रेस ने उन्हें धोखा दे दिया.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने पति संग एक डिनर पार्टी में जाना था और वहां जाने के लिए जिस ड्रेस को चुना वह काफी रिस्की था. प्रियंका के इस ड्रेस की वजह से उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया और इसकी वजह थी ड्रेस का ट्रांसपैरेंट लुक. जी हां, प्रियंका ने जो ड्रेस पहनी थी उसमें ऊपर तो प्लेन ब्लैक स्लीवलेस टॉप था. लेकिन ड्रेस के निचले हिस्से में ब्लैक कलर का ट्रांसपैरेंट sheer स्कर्ट थी जिसमें ग्रीन और ब्लैक कलर से फ्लोरल पैटर्न बना हुआ था.