![जब चोरी के इरादे से घर में घुसे चोर को आ गई नींद फिर क्या हुआ...](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/28/794087-bedroom.jpg)
जब चोरी के इरादे से घर में घुसे चोर को आ गई नींद फिर क्या हुआ...
Zee News
एक शख्स चोरी के लिए किसी के घर में घुसा लेकिन जब वह घर के अंदर गया तो वह भूल ही गया कि वह किस मकसद से घर में आया था. घर की सुख सुविधाएं चोर को इतनी पसंद आई कि उसने चोरी का इरादा ही बदल लिया.
नई दिल्ली: नरम बिस्तर और ठंडी-ठंडी AC की हवा किसे पसंद नहीं लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि इसकी वजह से कोई शख्स गिरफ्तार भी हो सकता है. थाईलैंड से एक ऐसी ही चौंकाने वाली घटना सामने आई है. दरअसल एक शख्स चोरी के लिए किसी के घर में घुसा लेकिन जब वह घर के अंदर गया तो वह भूल ही गया कि वह किस मकसद से घर में आया था. घर की सुख सुविधाएं चोर को इतनी पसंद आई कि उसने चोरी का इरादा ही बदल लिया.More Related News