
जब 'कांटे' शूट कर रहे सुनील शेट्टी का लुक देखकर टेंशन में आया अमेरिकी कपल, बुला डाली पुलिस, एक्टर से हुई पूछताछ!
AajTak
संजय गुप्ता की फिल्म 'कांटे' बॉलीवुड की सबसे जानदार गैंगस्टर फिल्मों में से एक है. जबरदस्त स्टार कास्ट और शानदार गानों वाली इस फिल्म में सभी एक्टर्स के लुक भी बहुत अनोखे थे. इसी अनोखे लुक का एक नुकसान सुनील शेट्टी ने झेला था. उनका लुक देखकर एक अमेरिकी कपल घबरा गया और उन्होंने पुलिस बुला ली.
अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, महेश मांजरेकर, कुमार गौरव और लकी अली जैसे बड़े एक्टर्स. बैंक लूटने की कहानी. हर किरदार के पास इस गुनाह को करने का एक इमोशनल कारण और अमेरिका में पूरी फिल्म का शूट. डायरेक्टर संजय गुप्ता की फिल्म 'कांटे' जब आज से ठीक 20 साल पहले रिलीज हुई, तो इसकी एक अपनी कल्ट फॉलोइंग बन गई.
फिल्म में ऐसी तमाम चीजें थीं जिन्हें जनता ने स्क्रीन पर बहुत पसंद किया. मगर 'कांटे' की एक और चीज जिसका असर जनता पर बहुत ज्यादा दिखा, वो थी फिल्म में सभी एक्टर्स के लुक. खासकर फिल्म देखने के बाद संजय दत्त और सुनील शेट्टी जैसा लुक तो बहुत लोगों ने रखा. लेकिन जिस लुक के लिए इंडियन जनता इन एक्टर्स की फैन हुई जा रही थी, उसी लुक के लिए एक्टर्स को संदिग्ध नजरों से भी देखा गया. इंडिया नहीं अमेरिका में, जहां फिल्म शूट हो रही थी. एक बार तो सिर्फ एक लुक की वजह से बात पुलिस तक पहुंच गई थी.
अमेरिका में आतंक का खौफ 'कांटे' पहली बॉलीवुड फिल्म थी जिसका शूट पूरी तरह लॉस एंजेलिस (LA) में हुआ था. डायरेक्टर संजय गुप्ता ने अमिताभ, संजय दत्त, सुनील शेट्टी जैसे बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स के साथ LA में 35 दिन फिल्म के लिए शूट किया. 'कांटे' पर जो टेक्नीशियन काम कर रहे थे, उनमें से कई ने हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है.
'कांटे' की टीम 2001 में LA में शूट कर रही थी. और जब उनका शूट चल रहा था तभी अमेरिका में 9/11 अटैक हुआ था. डायरेक्टर संजय गुप्ता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो सुबह शूट पर जाने के लिए ड्राइव कर रहे थे, तब रेडियो पर उन्हें इस आतंकी हमले की खबर मिली.
सुनील शेट्टी को देख घबरा गया कपल 'कांटे' के लिए सुनील ने एक अलग स्टाइल में दाढ़ी रखी थी. संजय गुप्ता ने इंटरव्यू में बताया कि सुनील एक बहुत फैंसी से होटल में रह रहे थे और महेश मांजरेकर हमेशा उनके साथ ही शूट पर आते थे. फिल्म के लिए खुद महेश के बाल भी एक अलग से कलर में डाई किए हुए थे और उनके बाल भी एक अजीब स्टाइल में बिखरे हुए से थे.
जब वो शूट के लिए आ रहे थे तो रास्ते में पुलिस ने उनकी कार रोकी और उनसे पूछताछ शुरू कर दी. सुनील और महेश दोनों ने कहा कि वो एक्टर्स हैं और शूट के लिए जा रहे हैं. लेकिन वो अभी भी शक के दायरे में थे. सुनील शेट्टी ने पुलिस को इंटरनेट पर अपनी तस्वीरें दिखानी शुरू कीं, ये साबित करने के लिए कि वो जाने माने इंडियन एक्टर हैं.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.