
जनवरी में शादी करने वाले हैं अथिया-केएल राहुल? Suniel Shetty ने बताया सच
AajTak
अथिया और राहुल की जोड़ी फैंस को बेहद पसंद है. लोग इंतजार में हैं कि ये कपल शादी के बंधन में बंधा नजर आएगा. पिछले कुछ वक्त से दोनों की शादी की खबरों ने ज्यादा तूल पकड़ लिया है. केएल राहुल ने जनवरी 2023 की छुट्टी के लिए अप्लाई किया है. इसे देखते हुए कहा जाने लगा कि ये छुट्टी उन्होंने शादी के लिए ही ली हैं.
सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी के बॉलीवुड करियर की इतनी चर्चा नहीं हुई होगी, जितनी उनकी शादी की हो गई है. कई दिनों से खबरें आ रही हैं कि क्रिकेटर केएल राहुल के साथ अथिया जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि दोनों 2023 में जनवरी के महीने में शादी करेंगे. अब शादी की डेट्स वाली खबरों पर अथिया के पापा सुनील शेट्टी ने चुप्पी तोड़ी है.
कब होगी अथिया-राहुल की शादी अथिया और केएल राहुल पिछले कुछ सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों को अक्सर ही साथ में स्पॉट किया जाता है. अथिया कई बार राहुल के साथ उनके टूर में भी साथ जाती दिखाई दी हैं. वहीं कई बार मैच के दौरान भी अथिया और उनके पापा सुनील शेट्टी केएल राहुल को फील्ड पर सपोर्ट करते लाइव दिखे हैं.
अथिया और राहुल की जोड़ी फैंस को बेहद पसंद है. लोग इंतजार में हैं कि ये कपल शादी के बंधन में बंधा नजर आएगा. पिछले कुछ वक्त से दोनों की शादी की खबरों ने ज्यादा तूल पकड़ लिया है. केएल राहुल ने जनवरी 2023 की छुट्टी के लिए अप्लाई किया है. इसे देखते हुए कहा जाने लगा कि ये छुट्टी उन्होंने शादी के लिए ही ली हैं.
सुनील शेट्टी ने क्लियर की अफवाह
हालांकि अथिया या केएल राहुल ने अभी तक इन बातों पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है. लेकिन सुनील शेट्टी के एक लाइन के जवाब ने बहुत कुछ बता दिया है. सुनील शेट्टी हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म धारावी बैंक के प्रमोशन के लिए एक इवेंट में पहुंचे थे. जहां उनसे अथिया और राहुल की शादी के डेट्स को लेकर सवाल किया गया. सुनील ने इसके जवाब में कहा- मुझे भी बता देना जब तुम्हें कन्फर्म डेट्स पता चल जाए, ताकि मैं भी शादी को अटेंड कर सकूं.
सुनील शेट्टी के जवाब ने फिलहाल तो सबके दिमाग की उपज को शांत कर दिया है. ये तो साफ है कि अथिया और राहुल अभी शादी नहीं कर रहे हैं. लेकिन दोनों प्यार में हैं. ये बात तो पक्की है. ऐसे में फैंस को तो उनकी शादी का इंतजार रहेगा ही.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.