जनरल बिपिन रावत रखा जाए अकबर रोड का नाम, दिल्ली बीजेपी ने NDMC से की मांग
AajTak
अकबर रोड राजधानी का वीवीआईपी जोन है जो इंडिया गेट चौराहे से लेकर तीन मूर्ति गोल चक्कर तक फैला हुआ है. इसी सड़क पर कांग्रेस कार्यालय और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आवास है.
हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले देश के पहले चीफ डिफेंस ऑफ स्टाफ (CDS) बिपिन रावत के नाम पर सड़कों के नामकरण की मांग होने लगी है. ताजा मांग दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल की तरफ से की गई है. बीजेपी नेता की मांग है कि लुटियंस दिल्ली में अकबर रोड का नाम बदलकर दिवंगत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखा जाए. मेरा @tweetndmc से आग्रह है कि वह अकबर रोड का नाम बदलकर जनरल बिपिन रावत रोड कर दे यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। भारत माता की जय जय हिंद pic.twitter.com/c8x1ykT9B8
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आ गए थे. महायुति ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है. बीजेपी के सबसे ज्यादा 132 विधायक चुने गए. शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत हासिल की है. JSS को 2 और RSJP को एक सीट पर जीत मिली है. अब नई सरकार के पावर शेयरिंग फॉर्मूले को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मुंबई में आज बीजेपी विधायक दल की बैठक है.