जंग की तैयारी? तुर्की की चेतावनी के बाद दूसरी बार सीरिया पर रॉकेट से हमला
AajTak
सीरिया पर पिछले तीन दिनों में दूसरी बार रॉकेट से हमला हुआ है. यह रॉकेट तुर्की के कब्जे वाले क्षेत्र अजाज में गिरा है. इस हमले में पांच नागरिकों की मौत हो गई है और पांच घायल हो गए हैं. इससे पहले रविवार को सीरिया और इराक पर हुई एयरस्ट्राइक में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.
तुर्की समर्थित लड़ाकों यानी विद्रोहियों के कब्जे वाले उत्तर-पश्चिमी सीरियाई शहर अजाज पर मंगलवार को हुए एक रॉकेट हमले में पांच नागरिकों की मौत हो गई है, जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं. स्थानीय अस्पताल की नर्स और कई समाजिक कार्यकर्ताओं के अनुसार, मरने वालों में एक बच्चा भी है. इससे पहले रविवार को भी तुर्की ने सीरिया और इराक के कुछ क्षेत्रों पर एयर स्ट्राइक की थी, जिसमें 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.
तुर्की का दावा था कि इस एयरस्ट्राइक की मदद से उसने सीरिया और इराक के 89 ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है. इस एयरस्ट्राइक में YPG/ PKK के 184 लड़ाकों की मौत का भी दावा किया गया है.
यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब पिछले कुछ दिनों से तुर्की और सीरिया के बीच संघर्ष युद्ध जारी है. पिछले कुछ दिनों से तुर्की ने सीरिया के कुर्दिश YPG लड़ाकों पर लगातार ड्रोन और युद्धक विमानों से हमले किए हैं. सीरिया ने भी जवाबी कार्रवाई में तुर्की पर हमले किए हैं.
तुर्की ने क्यों की एयरस्ट्राइक तुर्की ने एयरस्ट्राइक के बाद कहा कि वीकेंड (रविवार) को हुए ऑपरेशन पिछले सप्ताह इंस्तांबुल में हुए बम धमाके का बदला था. एक सप्ताह पहले तुर्की के इस्तांबुल में एक आत्मघाती बम धमाके में छह लोगों की मौत हो गई थी और 80 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. तुर्की ने इस हमले के लिए सीरिया के कुर्दिश लड़ाकों को जिम्मेदार ठहराया था.
सीरिया ने भी इस हमले का जवाब देते हुए तुर्की पर रॉकेट से हमला किया था. इस हमले से तुर्की के एक सैनिक और विशेष सुरक्षा बल के दो ऑफिसर गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
हमें आत्मरक्षा का अधिकारः तुर्की तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने 19 नवंबर को बयान जारी करते हुए कहा था कि, "संयुक्त राष्ट्र के अनुच्छेद 51 के तहत हमें भी आत्मरक्षा का अधिकार है और हमने इसी के तहत सीरिया के उत्तरी क्षेत्र और इराक के कुछ क्षेत्रों में आतंक के अड्डों को निशाना बनाते हुए हमला किया है." एक अन्य ट्वीट में तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि अब समय आ गया है कि हमला करने वालों से हिसाब बराबर किया जाए.
पाकिस्तान में इमरान खान के समर्थकों पर पैलेट गन से एक के बाद एक फायरिंग चल रही है. पाकिस्तानी रेंजर्स की गोली से तीन समर्थकों के मारे जाने की खबर है. इसके बाद पाकिस्तान की सेना को सड़कों पर उतरना पड़ा. इस्लामाबाद में जबरदस्त तनाव है और इमरान खान के समर्थकों के बीच हिंसक झड़पें चल रही हैं. इमरान खान की पार्टी ने दावा किया है कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने तीन लोगों को सीधे गोली मारकर उनकी हत्या कर दी है. VIDEO
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार की खबरों के बीच चटगांव इस्कॉन पुंडरीक धाम के अध्यक्ष चिन्मय कृष्णन दास (चिन्मय प्रभु) को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस्कॉन मंदिर की तरफ के बताया गया कि चिन्मय प्रभु को कथित तौर पर ढाका पुलिस की जासूसी शाखा के अधिकारियों ने ढाका हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया. देखिए VIDEO
बांग्लादेश की पुलिस ने हिंदू साधू चिन्मय प्रभु को उनके भाषण के बाद गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें उन्होंने अत्याचार के खिलाफ हिंदुओं को एकजुट होने का आह्वान किया था. बीते कुछ समय से, बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों को लेकर उनका यह भाषण एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा था. देखें VIDEO
इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच लंबे समय से तनाव देखा जा रहा है. लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. CNN की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनानी समूह हिजबुल्लाह के साथ सीजफायर समझौते को मंजूरी दे दी है, लेकिन कुछ डिटेल्स को लेकर इजरायल को आपत्तियां हैं, जिसे फिर से सोमवार को लेबनान को भेजे जाने की उम्मीद थी.