
छा गया Kanika Kapoor का नया सॉन्ग '2 Seater Car', 24 घंटे में मिले इतने लाख व्यूज
Zee News
गायिका कनिका कपूर (Kanika Kapoor) अपने नए गीत '2 सीटर कार' (2 Seater Car) को लेकर काफी रोमांचित हैं, जिसे हाल ही में रिलीज किया गया है. यह गाना दरअसल एक प्रेमी जोड़े के बीच की बातचीत है.
नई दिल्ली: गायिका कनिका कपूर (Kanika Kapoor) अपने नए गीत '2 सीटर कार' (2 Seater Car) को लेकर काफी रोमांचित हैं, जिसे हाल ही में रिलीज किया गया है. यह गाना दरअसल एक प्रेमी जोड़े के बीच की बातचीत है. यह गाना इतना पसंद किया जा रहा है कि इसे 24 घंटे में ही 52 लाख बार देखा जा चुका है. कनिका ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'मुझे हमेशा अपने गानों में मस्ती-मजाक की तलाश रही है. प्रेमी जोड़ों के बीच कुछ नोंकझोंक, मस्ती से रिश्ता काफी यंग बना रहता है. उम्मीद करती हूं कि लोग इसे पसंद करेंगे.'More Related News