!['छावा' के गाने पर चली कैंची, विक्की बोले- किसी की भावना को ठेस पहुंचाना हमारा मकसद नहीं](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202502/67a5e07e48889-legim-dance-sequence-072912303-16x9.jpg)
'छावा' के गाने पर चली कैंची, विक्की बोले- किसी की भावना को ठेस पहुंचाना हमारा मकसद नहीं
AajTak
मीडिया से बातचीच के दौरान विक्की ने फिल्म 'छावा' से डिलीट हो चुके लेजिम डांस सीक्वेंस पर बात की. उन्होंने कहा कि डांस सीक्वेंस फिल्म की कहानी के लिए जरूरी नहीं था. फिल्म में यह सीक्वेंस सिर्फ 20-30 सेकंड का ही था. यह सिर्फ कहानी का पार्ट नहीं था. बल्कि एक कोशिश थी भारतीय संस्कृति को विश्वभर में फैलाने की.
विक्की कौशल काफी लंबे समय से अपनी फिल्म 'छावा' को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्म के एक गाने लेजिम डांस को लेकर बात की है. उन्होंने कहा है कि अगर संभाजी महाराज के फालोअर्स को यह सही नहीं लगता और फिल्म की कहानी के लिए जरूरी नहीं लगता, तो हमें इसे फिल्म से हटाने में कोई आपत्ति नहीं है. हम किसी की भावना को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते. 'छावा' फिल्म का ट्रेलर 22 जनवरी को रिलीज हुआ था.
लेजिम डांस सीक्वेंस को फिल्म से हटाया गया
मीडिया से बातचीच के दैरान विक्की ने फिल्म 'छावा' से डिलीट हो चुके लेजिम डांस सीक्वेंस पर बयान देते हुए कहा कि डांस सीक्वेंस फिल्म की कहानी के लिए जरूरी नहीं था. फिल्म में यह सीक्वेंस सिर्फ 20-30 सेकंड का ही था. यह सिर्फ कहानी का पार्ट नहीं था बल्कि एक कोशिश थी भारतीय संस्कृति को विश्वभर में फैलाने की.
विक्की ने आगे कहा,'सांभाजी महाराज लोगों के राजा थे और अगर किसी ने उनसे उन लोगों के साथ लेजिम खेलने को पूछा होता तो सांभाजी महाराज जरूर खेलते. लेकिन अगर उनके फालोअर्स को यह सही नहीं लगता और फिल्म की कहानी के लिए जरूरी नहीं लगता, तो हमने यह सीक्वेंस फिल्म से हटा दिया.'
शिवगर्जना के बाद शुरू होती थी शूटिंग
फिल्म की मेकिंग के बारे में विक्की ने बताया कि, 'ऐसा एक भी दिन नहीं गया जब हम सबने शिवगर्जना के बिना फिल्म पर काम शुरू किया हो.
![](/newspic/picid-1269750-20250212033011.jpg)
कॉमेडियन भारती सिंह, जो समय के शो पर बतौर गेस्ट जा चुकी हैं, उन्होंने भी एक बार उनका सपोर्ट करते हुए अपनी राय दी थी. भारती शो पर अपने पति हर्ष लिंबाचिया और सिंगर टोनी कक्कड़ के साथ शामिल हुई थीं. इसके बाद वो खूब सवालों के घेरे में आई थीं. समय रैना टैलेंटेड बताते हुए अपनी सफाई में भारती ने कहा था कि वो शो ही ऐसा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250211163140.jpg)
करोड़पति बिजनेसमैन संग लिए सात फेरे, गुपचुप सगाई के बाद दुल्हन बनी एक्ट्रेस, फोटोज देख दिल हारे फैंस
कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस पार्वती नायर ने गुपचुप सगाई कर फैंस को चौंका दिया था. अब वो करोड़पति बिजनेसमैन आश्रित अशोक की दुल्हन बन गई हैं. उनकी शादी की तस्वीरें सामने आईं, जिन्हें देख फैंस अपना दिल हार बैठे हैं. पार्वती दुल्हन बनीं बेहद खूबसूरत लग रही हैं.