
छत तोड़कर परिवार के ऊपर आ गिरा विशालकाय अजगर, डर के भागे लोग
AajTak
अजगर पिछले काफी वक्त से घर की छत पर ही था. परिवार को अजीबोगरीब आवाजें छत से सुनाई देती थीं. लेकिन वे उसे इग्नोर कर देते थे. मगर जब एक दिन छत से विशालकाय अजगर गिरा तो घर वालों के होश उड़ गए. उन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू टीम घर में दाखिल हुई.
रात के करीब 11 बजे थे. डिनर के बाद एक परिवार घर में आराम से टीवी देख रहा था. तभी अचानक छत टूटी और एक विशालकाय अजगर उनके ऊपर आ गिरा. सांप को देखते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई. दहशत में परिवार ने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी.
'डेली स्टार' के अनुसार, घटना मलेशिया की है. यहां सरावाक के मिरी (Miri, Sarawak) में एक परिवार के साथ रात में कुछ ऐसा हुआ, जिसके चलते वो डर के मारे थर-थर कांपने लगे. दरअसल, पूरा परिवार रात में टीवी देख रहा था, तभी अचानक से घर की छत टूटी और एक 10 फीट लंबा अजगर उनके ऊपर आ गिरा.
सामने अजगर को देखकर परिवार सहम गया. उन्होंने फौरन प्रशासन से संपर्क किया जिसके बाद मिरी पब्लिक डिफेंस फोर्स के 4 अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहां उन्हें एक डिब्बे के नीचे छुपा करीब 8 किलो वजनी और 10 फीट लंबा अजगर मिला. बाद में टीम ने इस अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया.
बताया गया कि करीब आधे घंटे की कड़ी मेहनत के बाद टीम ने सांप को काबू में किया. इस मामले को लेकर प्रशासन ने कहा कि जिस घर में अजगर पकड़ा गया, वहां चार लोग रहते हैं. परिवार की एक 32 साल की महिला ने सूचना दी थी कि छत से सांप गिरा है और वो घर में ही एक डिब्बे के नीचे छुपा हुआ है. मामला बीते 8 अक्टूबर का है, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
काफी समय से छत पर था अजगर
आशंका जताई गई कि अजगर पिछले काफी वक्त से घर की छत पर रह रहा था. इस दौरान परिवार को अजीबोगरीब आवाजें छत से सुनाई देती थीं. लेकिन वे उसे चूहे की आवाज समझकर इग्नोर कर देते थे. मगर जब एक दिन छत से अजगर गिरा तो घर वालों के होश उड़ गए.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!