![चौकीदार और अंग्रेजी मेम का अनोखा इश्क, 50 साल बाद पूरी होगी प्यार की दास्तां!](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/03/797849-love-story-gatekeeper.jpg)
चौकीदार और अंग्रेजी मेम का अनोखा इश्क, 50 साल बाद पूरी होगी प्यार की दास्तां!
Zee News
प्यार एक ऐसा शब्द है जिसपर पूरी दुनिया कायम है, प्यार और विश्वास से ही जिन्दगी का हर एक रिश्ता चलता है. बात अगर पहले प्यार की जाए तो, उसे भूलना बेहद मुश्किल है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक 82 वर्षीय व्यक्ति के पहले प्यार की लव स्टोरी काफी वायरल हो रही है.
अलवर: पंक्षी... नदियां... पवन के झोंके.... कोई सरहद ना इन्हें रोके... साल 2000 में आई फिल्म रिफ्यूजी का यह गीत जब रिलीज हुआ, तो न जानें कितने ही लोगों को अपनी पहली मोहब्बत याद आ गई, जो कभी सरहदों या मजबूरियों की वजह से उनसे दूर हो गई. पर कहते हैं न कि अगर इश्क सच्चा हो तो दूरियां कोई मायने नहीं रखतीं. प्यार करने वाला अपने महबूब को दुनिया के किसी भी कोने से ढूंढ ही निकालता है. ऐसी ही एक अनूठी प्रेम कहानी राजस्थान के अलवर से आई है. ये कहानी है जीवन के 82 बसंत देख चुके एक गेटकीपर की. ये जिस अंदाज में अपने इश्क की दास्तां सुनाते हैं, उस वक्त उनकी आंखों में प्यार की सच्चाई की चमक साफ नजर आती है. खैर बढ़ते हैं इश्क की उस दास्तां की ओर, जो मुकम्मल तो नहीं हुई, लेकिन इसे अधूरी भी नहीं कहा जा सकता.More Related News