![चोरी के आरोपी के सीने और पेट में उठा तेज दर्द, इलाज के दौरान मौत](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202502/67ac3f5c3c4c8-thieft-accused-died-in-hospital-122734613-16x9.jpeg)
चोरी के आरोपी के सीने और पेट में उठा तेज दर्द, इलाज के दौरान मौत
AajTak
जम्मू में एक सप्ताह पहले चोरी के मामले में गिरफ्तार किए गए एक व्यक्ति की सीने और पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में मौत हो गई. इस बात की जानकारी पुलिस की तरफ से साझा की गई है.
जम्मू में एक सप्ताह पहले चोरी के मामले में गिरफ्तार किए गए एक व्यक्ति की सीने और पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में मौत हो गई. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. जिसके अनुसार मध्य प्रदेश निवासी सुरेश अनुरागी, जो वर्तमान में जम्मू के त्रिकुटा नगर में रह रहा था.
पुलिस ने 4 फरवरी को उसे और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने कहा कि आरोपी ने सीने और पेट में तेज दर्द की शिकायत की थी. जिसके बाद उसे तुरंत जिला पुलिस अस्पताल जम्मू ले जाया गया और उसके परिवार को भी सूचित किया गया.
यह भी पढ़ें: चोरी के पैसों से महाकुंभ नहाने प्रयागराज पहुंचा, अयोध्या में भी किए दर्शन; भोपाल में चढ़ पाया पुलिस के हत्थे
हालांकि, बाद में उसकी तबीयत को देखते हुए इलाज के लिए शाम करीब 4 बजे सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन रात करीब 9.30 बजे उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने कहा कि अनुरागी का परिवार इलाज के दौरान अस्पताल में उसके साथ मौजूद था. मामले की जांच मजिस्ट्रेट से कराने का अनुरोध किया गया है. इसके अलावा, पोस्टमार्टम के लिए अनुरोध किया गया है, जो बुधवार को अस्पताल में किया जाएगा.
पुलिस ने कहा कि पुलिस निष्पक्ष जांच के लिए प्रतिबद्ध है और साथ ही अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए कानून के शासन को बनाए रखने में दृढ़ है. मृतक की मां के हवाले से पुलिस ने कहा कि 20 साल का आरोपी नशे का आदी था और उसे पहले भी नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था.
![](/newspic/picid-1269750-20250212004535.jpg)
Mahakumbh Third Amrit Snan LIVE Updates: माघ पूर्णिमा के मौके पर अमृत स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंचने की संभावनाएं हैं. अमृत स्नान के मौके पर सबसे पहले नागा साधुओं के अखाड़े स्नान करेंगे. अमृत स्नान के दौरान प्रशासन की ओर से संगम तट पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए जाएंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250211182633.jpg)
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, जबकि अभी 2 बड़े स्नान बाकी हैं. पहला माघ पूर्णिमा पर और दूसरा महाशिवरात्रि पर. ऐसे में 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा का स्नान होना है. लेकिन इस स्नान से पहले और महाकुंभ में भीषण जाम के बाद प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार किया है. माघ पूर्णिमा पर नया ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है.