
चीन ने भारत को दिया मदद का भरोसा, Sonu Sood ने लगाया था कंसाइनमेंट रोकने का आरोप
Zee News
सोनू सूद (Sonu Sood) ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'हम सैकड़ों ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भारत लाने की कोशिश कर रहे हैं. यह कहना दुखद है कि चीन ने हमारे तमाम कंसाइनमेंट्स को ब्लॉक कर रखा और यहां भारत में हम हर मिनट जिंदगियां खो रहे हैं.'
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने ट्वीट करके चीन पर ये आरोप लगाया था कि कुछ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनों को भारत लाया जाना है लेकिन चीन इसमें अड़ंगा डाल रहा है. सोनू (Sonu) का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था और लोगों ने इस हरकत के लिए चीन की जमकर निंदा की थी. इस घटना के बाद अब चीनी दूत सुन वेईडोंग ने इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी है. We are trying to get hundreds of oxygen concentrators to India. It's sad to say that China has blocked lots of our consignments and here in India we are losing lives every minute. I request to help us get our consignments cleared so we can save lives क्या था सोनू सूद का ट्वीट? सोनू सूद (Sonu Sood) ने अपने ट्वीट में लिखा, 'हम सैकड़ों ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भारत लाने की कोशिश कर रहे हैं. यह कहना दुखद है कि चीन ने हमारे तमाम कंसाइनमेंट्स को ब्लॉक कर रखा और यहां भारत में हम हर मिनट जिंदगियां खो रहे हैं.' चीन के सुन वेईडोंग (Sun Weidong) को टैक करते हुए सोनू ने लिखा, 'मैं सुन वेईडोंग और चीनी विदेश मंत्रालय से अपील करता हूं कि वे हमारे कंसाइनमेंट क्लीयर करने में मदद करें ताकि हम जिंदगियां बचा सकें.' — sonu sood (@SonuSood)More Related News