चीन: आर्ट बता शख्स ने पेश किए 197 महिलाओं के चोरी के अंडरगार्मेंट्स, हुआ अरेस्ट
AajTak
चीन में एक आर्टिस्ट अपनी अजीबोगरीब हरकत के चलते सुर्खियों में है. इस शख्स ने आर्ट के नाम पर एक प्रदर्शनी में महिलाओं के 197 अंडरगार्मेंट्स को पेश किया. बीजिंग के रहने वाले ज्हांग मिंगशीन की ये हरकत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और इस मामले में पुलिस ने इस आर्टिस्ट को अरेस्ट किया है.
चीन में एक आर्टिस्ट अपनी अजीबोगरीब हरकत के चलते सुर्खियों में है. इस शख्स ने आर्ट के नाम पर एक प्रदर्शनी में महिलाओं के 197 अंडरगार्मेंट्स को पेश किया. बीजिंग के रहने वाले ज्हांग मिंगशीन की ये हरकत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और इस मामले में पुलिस ने इस आर्टिस्ट को अरेस्ट किया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images) बीजिंग न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में हर साल सिग्नेचर आर्ट प्राइज नाम की आर्ट प्रतियोगिता कराई जाती है. ब्रिटेन के एक आर्ट प्रोग्राम से प्रेरित ये कंपटीशन साल 2006 से चला आ रहा है. इस प्रतियोगिता का मकसद आर्ट की दुनिया के बेहतरीन लोगों को नाम और सम्मान देना है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images) ज्हांग के आर्टपीस का नाम 197 था. उसने दावा किया कि पिछले दो सालों में महिलाओं के अंत:वस्त्रों को इकट्ठा किया है. इसके साथ ही एक 47 सेकेंड्स का वीडियो भी शामिल है जिसमें ज्हांग को इन कपड़ों को ऑर्गेनाइज करते हुए देखा जा सकता है. ज्हांग ने बताया कि उसे इस आर्टपीस की प्रेरणा चार साल पहले मिली थी. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)More Related News
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.