
चीनी गेम की बंपर कमाई, PUBG Mobile को छोड़ा पीछे, एक महीने में आया लगभग 2076 करोड़ रुपये का रेवेन्यू
AajTak
Tencent Honor of Kings: मार्च 2022 में मोबाइल गेम्स ने बंपर कमाई की है. टेनसेंट के Honor of Kings ने सबसे ज्यादा कमाई की है. इस गेम का 96 परसेंट से ज्यादा रेवेन्यू सिर्फ चीन से आया है. वहीं हाल में भारत में बैन हुए गरीना फ्री फायर का टॉप 5 की लिस्टे में नाम तक नहीं है.
मोबाइल गेम्स दुनियाभर में बंपर कमाई कर रहे हैं. हाल में आई रिपोर्ट इस बात का सबूत है कि मोबाइल गेमिंग इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है. मार्च 2022 में चीन के Tencent का मोबाइल गेमिंग सेगमेंट में दबदबा रहा है.
Sensor Tower की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च 2022 में टेनसेंट का Honor of Kings सबसे ज्यादा कमाई वाला मोबाइल गेम रहा है. इस गेम में प्लेयर्स ने एक महीने में लगभग 27.24 करोड डॉलर (लगभग 2076 करोड़ रुपये) खर्च किए हैं.
मार्च 2021 के मुकाबले गेम की ग्रोथ 5.8 परसेंट बढ़ी है. खास बात यह है कि इस गेम की 96.6 परसेंट आमदनी चीन से हुई है. इसके बाद 1.3 परसेंट कमाई ताइवान और लगभग एक परसेंट रेवेन्यू थाईलैंड से आया है.
इसके बाद दूसरे नंबर पर PUBG Mobile है, जो Tencent का ही गेम है. दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई वाला यह दूसरा मोबाइल गेम है. इसने मार्च 2022 में लगभग 19.98 करोड़ डॉलर (लगभग 1523 करोड़ रुपये) की कमाई की है.
PUBG Mobile की कमाई का लगभग 56.4 परसेंट हिस्सा चीन से आया है, जहां यह गेम Game For Peace के नाम से खेला जाता है. इसके बाद अमेरिका की हिस्सेदारी 9.5 परसेंट है. मार्च 2022 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले मोबाइल गेम्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर Genshin Impact है. इसके बाद Candy Crush Saga और Roblox का नंबर आता है.
मार्च 2022 में ग्लोबल मोबाइल गेम मार्केट की लगभग 7 अरब डॉलर की कमाई हुई है, जो गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर दोनों के जरिए हुई है. ईयर-ऑन-ईयर देखें तो गेमिंग मार्केट की कमाई में 6.3 परसेंट की कमी आई है.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!