चीनी गेम की बंपर कमाई, PUBG Mobile को छोड़ा पीछे, एक महीने में आया लगभग 2076 करोड़ रुपये का रेवेन्यू
AajTak
Tencent Honor of Kings: मार्च 2022 में मोबाइल गेम्स ने बंपर कमाई की है. टेनसेंट के Honor of Kings ने सबसे ज्यादा कमाई की है. इस गेम का 96 परसेंट से ज्यादा रेवेन्यू सिर्फ चीन से आया है. वहीं हाल में भारत में बैन हुए गरीना फ्री फायर का टॉप 5 की लिस्टे में नाम तक नहीं है.
मोबाइल गेम्स दुनियाभर में बंपर कमाई कर रहे हैं. हाल में आई रिपोर्ट इस बात का सबूत है कि मोबाइल गेमिंग इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है. मार्च 2022 में चीन के Tencent का मोबाइल गेमिंग सेगमेंट में दबदबा रहा है.
Sensor Tower की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च 2022 में टेनसेंट का Honor of Kings सबसे ज्यादा कमाई वाला मोबाइल गेम रहा है. इस गेम में प्लेयर्स ने एक महीने में लगभग 27.24 करोड डॉलर (लगभग 2076 करोड़ रुपये) खर्च किए हैं.
मार्च 2021 के मुकाबले गेम की ग्रोथ 5.8 परसेंट बढ़ी है. खास बात यह है कि इस गेम की 96.6 परसेंट आमदनी चीन से हुई है. इसके बाद 1.3 परसेंट कमाई ताइवान और लगभग एक परसेंट रेवेन्यू थाईलैंड से आया है.
इसके बाद दूसरे नंबर पर PUBG Mobile है, जो Tencent का ही गेम है. दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई वाला यह दूसरा मोबाइल गेम है. इसने मार्च 2022 में लगभग 19.98 करोड़ डॉलर (लगभग 1523 करोड़ रुपये) की कमाई की है.
PUBG Mobile की कमाई का लगभग 56.4 परसेंट हिस्सा चीन से आया है, जहां यह गेम Game For Peace के नाम से खेला जाता है. इसके बाद अमेरिका की हिस्सेदारी 9.5 परसेंट है. मार्च 2022 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले मोबाइल गेम्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर Genshin Impact है. इसके बाद Candy Crush Saga और Roblox का नंबर आता है.
मार्च 2022 में ग्लोबल मोबाइल गेम मार्केट की लगभग 7 अरब डॉलर की कमाई हुई है, जो गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर दोनों के जरिए हुई है. ईयर-ऑन-ईयर देखें तो गेमिंग मार्केट की कमाई में 6.3 परसेंट की कमी आई है.
Redmi A4 5G Price in India: शाओमी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो ब्रांड का सबसे सस्ता 5G फोन है. कंपनी ने Redmi A4 5G को लॉन्च किया है, दो दमदार फीचर्स के साथ 9 हजार रुपये से कम के बजट में आता है. इसमें 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा और 5160mAh की बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
बीते कुछ सालों में, Artificial Intelligence ने कई sectors को revolutionize कर दिया है, और education field पर भी इसका बड़ा असर हुआ है. AI-powered technologies के development के साथ, हमारे सीखने और सिखाने के तरीके में बड़ा transformation हो रहा है. India में, जहां education system vast और diverse है, AI, students के education पाने के तरीके को नया रूप देने में बड़ा रोल निभा सकता है. आइए जानते हैं कि AI teachers भारत में education system को कैसे बदल सकते हैं, और इस बदलाव का students, teachers और पूरे देश पर क्या असर हो सकता है.
यदि आपका बच्चा पढ़ना-लिखना पसंद नहीं करता है तो ज्योतिषी प्रवीण मिश्र के उपाय का पालन कर इसे दूर कर सकते हैं. भगवान कृष्ण को मिसरी और तुलसी दल का भोग लगाकर प्रतिदिन बच्चे को खिलाएं. बच्चे के पढ़ाई के स्थान पर हरे रंग की चीजें ज्यादा रखें. बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करें. घी का दीपक जला कर आरती करें. भगवान गणेश से प्रार्थना करें.
जेेएनयू के टीचर्स एसोसिएशन ने एक बयान में कहा कि इससे पहले भी TISS ने मुंबई में इसी तरह की एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें प्रो. पंडित ने हिस्सा लिया था. हालांकि, पूरी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है और यह आरोप है कि सेमिनार में दी गई प्रस्तुतियों का इस्तेमाल कुछ राजनीतिक संगठनों ने प्रवासन के पैटर्न को 'अवैध' साबित करने के लिए किया.