
चिड़ियों की आवाज सुन टेंशन में आई पुलिस, शेयर किया Shocking वीडियो
AajTak
यूके की थेम्स वैली पुलिस की ओर से ट्विटर पर शेयर किए गए एक वीडियो में एक पेड़ पर कुछ चिड़ियां बैठी हैं. ये चिड़ियां जो आवाज कर रही हैं उसपर यकीन करना मुश्किल है.
कई बार किसी जानवर या पक्षी की बुद्धिमता इस कदर हैरान करती है कि चर्चा का विषय बन जाती है. हाल में यूके के एक टाउन की पुलिस के साथ ऐसा ही कुछ हुआ जब उन्होंने अपनी एक वर्क शॉप के बाहर कुछ चिड़ियों को नोटिस किया. पुलिस की ओर से ट्विटर पर शेयर किए गए एक वीडियो में एक पेड़ पर कुछ चिड़ियां बैठी हैं. ये चिड़ियां जो आवाज कर रही हैं उसपर यकीन करना मुश्किल है.
ये पुलिस के अलग- अलग तरह के साइरन की आवाज है. हम अक्सर कोयल को छेड़ने के लिए उसकी नकल करते हैं. चिड़ियां भी साइरन को ऐसे ही कॉपी कर रही हैं जैसे इंसानों के मजे ले रही हों. वीडियो के कैप्शन में पुलिस ने लिखा है- हमारी वर्कशॉप में जहां हम पुलिसकर्मियों के लिए दो तरह के साइरन टेस्ट कर रहे थे, वहां ये चिड़ियां हमें चुपचाप ऑबजर्व कर रही थीं और अब ये बिल्कुल वही आवाज निकाल रही हैं.
लोगों ने पुलिस के इस पोस्ट पर ढेरों कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा- 'ये आपकी पुलिस की कोई स्पेशल ब्रांच मालूम पड़ती है.' एक अन्य ने लिखा- 'संदिग्ध पर पुलिस की नकल करने का आरोप लगाया जाना चाहिए और घोंसले में पुलिस की आवाज निकालने का आरोप लगना चाहिए.' एक ने लिखा- ये तो टेंशन वाली बात है, ये चिड़ियां अपराधियों को अलर्ट कर सकती हैं. कुछ यूजर्स ने नकल करने वाले इस पक्षी की पहचान स्टार्लिंग के रूप में की. उन्होंने बताया कि इस पक्षी को नकलची माना जाता है. वे अन्य पक्षियों की आवाज़, मशीनी आवाज़ और यहां तक कि मोटरसाइकिल और चाय की केतली जैसी अन्य चीज़ों की आवाज निकाल सकते हैं. ऑल अबाउट बर्ड्स के अनुसार, वे छोटी पूंछ, त्रिकोणीय पंख और लंबे, नुकीले बिल वाले गठीले काले पक्षी हैं. ये पक्षी सर्दियों के दौरान सफेद धब्बों से ढंक जाते हैं और गर्मियों में काले और चमकदार हो जाते हैं.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!