
चाय की दुकान पर लिखा था पापा Saif Ali Khan का नाम, Sara ने तुरंत फोटो खींचकर भेजा ये खास मैसेज
Zee News
सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो एक चायवाले की दुकान के बाहर बैठीं नजर आ रही हैं और पापा सैफ को खास संदेश भी दे रही हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपने परिवार से कितना करीब हैं ये उनकी पोस्ट देखकर पता चल जाता है. सारा का रिश्ता सौतेली मां करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ भी काफी अच्छा है. यही नहीं, वो अपने पिता के साथ भी अक्सर नजर आती हैं. अब सारा ने पिता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के लिए अपने प्यार का इजहार सोशल मीडिया पर किया है. सारा (Sara Ali Khan) ने सैफ के लिए अपना प्यार जताने का एक अनोखा तरीका ढूंढ निकाला है. उन्होंने इसकी तस्वीरें अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. इन फोटोज में वह एक चाय स्टॉल के बाहर बैठी हुई हैं. उस चाय स्टॉल का नाम 'सैफ चाय वाला' है. सारा एथनिक लुक में पोज देती नजर आ रही हैं. उन्होंने व्हाइट कलर का सूट पहना हुआ है साथ ही बिंगी लगाई हुई है. इस फोटो को शेयर करते हुए सारा ने लिखा- 'आई लव माई डैड'.More Related News