चंडीगढ़: महिला को हुई दुर्लभ समस्या, पीरियड्स के दौरान आता है आंखों से खून
AajTak
चंडीगढ़ में रहने वाली 25 साल की महिला कुछ समय पहले खून के आंसुओं के साथ अस्पताल पहुंची थीं. इस महिला का कहना था कि उनके आंखों से खून आ रहा है लेकिन उन्हें किसी प्रकार का दर्द या तकलीफ नहीं है. इस महिला ने ये भी बताया कि एक महीने पहले से उन्हें ये दिक्कत होनी शुरू हुई थी.
चंडीगढ़ में रहने वाली 25 साल की महिला कुछ समय पहले खून के आंसुओं के साथ अस्पताल पहुंची थीं. इस महिला का कहना था कि उनके आंखों से खून आ रहा है लेकिन उन्हें किसी प्रकार का दर्द या तकलीफ नहीं है. इस महिला ने ये भी बताया कि एक महीने पहले से उन्हें ये दिक्कत होनी शुरू हुई थी. हालांकि, इस महिला की कई रेडियोलॉजिकल और ऑप्थेमोलॉजिकल जांच के बाद भी डॉक्टर्स ये नहीं पता लगा पा रहे थे कि उन्हें आखिर क्या समस्या है.(फोटो क्रेडिट: Getty Images) इसके बाद डॉक्टर्स ने गहन जांच करनी शुरू की तो उन्हें पता लगा कि ये महिला एक बेहद दुर्लभ समस्या से गुजर रही हैं जिसे ocular vicarious menstruation कहा जाता है. डॉक्टर्स के मुताबिक इस महिला की आंखों से ब्लीडिंग तभी होती है जब ये महिला पीरियड्स पर होती है. डॉक्टर्स का कहना था कि जो भी इस महिला इस दुर्लभ कंडीशन से गुजर रही होती हैं, उन्हें अक्सर फेफड़े, किडनी, नाक, आंख और होंठों से खून आने की शिकायत होती है. (फोटो क्रेडिट: Getty Images) ब्रिटिश मेडिकल जर्नल ने भी इस केस स्टडी को पब्लिश किया है. बता दें कि इस महिला को अगले तीन महीनों तक ओरल कॉन्ट्रासेप्टिव (एस्ट्रोजेन और प्रोग्रेस्टेरोन) दिया गया जिसके बाद इस महिला के आंखों से खून आना बंद हो गया था और अब इस बेहद दुर्लभ कंडीशन के लिए इन कॉन्ट्रासेप्टिव्स को एक प्रभावी उपाय के तौर पर देखा जा रहा है. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)More Related News
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.