घर या प्लॉट खरीदने के लिए PF से एडवांस में निकाल सकते हैं पैसा, चुनना होगा ये फॉर्म
AajTak
EPFO ने बिल्डिंग एडवांस का प्रावधान किया है. इसके तहत PF खाते से सदस्य निकासी कर सकते हैं. किसी भी कर्मचारी की सैलरी से 12 फीसदी की कटौती ईपीएफ अकाउंट के लिए होती है.
प्रोविडेंट फंड (PF) नौकरीपेशा लोगों के लिए सेविंग का एक बड़ा जरिया है. नौकरी करने वाले लोगों की बेसिक सैलरी का एक हिस्सा हर महीने पीएफ फंड में जमा होता है. सरकार जमा रकम पर सालाना आधार पर ब्याज देती है. मौजूदा वित्त वर्ष के लिए सरकार ने 8.15 फीसदी का ब्याज तय किया है. इससे पहले ब्याज दर से 8.1 फीसदी था. पीएफ अकाउंट होल्डर जरूरत पड़ने पर अपने खाते में जमा पैसे को आसानी से निकाल सकते हैं. EPFO के सदस्य प्रॉपर्टी खरीदने के लिए पीएफ फंड से एडवांस की निकासी कर सकते हैं.
घर या प्लॉट खरीदने के लिए एडवांस
EPFO ने अपनी योजना में प्लॉट खरीदने, घर निर्माण या खरीदने के लिए आपके पीएफ खाते से हाउस बिल्डिंग एडवांस का प्रावधान किया है. जिस ईपीएफ सदस्य ने अपनी सदस्यता के पांच साल पूरे कर लिए हैं. उसके खाते में ब्याज सहित हिस्से में कम से कम एक हजार रुपये हो. इस एडवांस के तहत वो अपने खाते से पैसे की निकासी कर सकता है. प्लॉट खरीदने के लिए 24 महीने का वेतन डीए सहित या ईपीएफ खाते में ब्याज सहित कुल जमा राशि और प्लॉट का वास्तविक मूल्य. इनमें से जो भी कम हो मिल सकता है.
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
इस एडवांस को लेने के लिए आपको Umang ऐप या फिर EPFO की वेबसाइट पर फॉर्म 31 भरना होगा. उमंग ऐप पर आपको सबसे पहला अपना UAN डालना होगा. फिर Get OTP पर क्लिक करें. इसके बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को भरें. इसके बाद फॉर्म 31 को चुनें और क्यों एडवांस लेना चाहते हैं बताएं. फिर निकासी की राशि भरें. इसके बाद अपने बैंक अकाउंट के चेक की फोटो अपलोड करें. इस तरह आप निकासी के लिए क्लेम कर पाएंगे. इसके बाद पैसा आपके खाते में आ जाएगा.
कितनी होती है कटौती?
Prayagraj Mahakumbh: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने IIT इंजीनियर से बाबा बने अभय सिंह, हर्षा रिछारिया और मोनालिसा जैसे चेहरों पर पूरे महाकुंभ की सुर्ख़ियों को हाईजैक करने का आरोप लगाया है. महंत पुरी ने कहा कि इस महाकुंभ में हजारों ऐसे साधु-संत या ऐसे महामंडलेश्वर आए हैं, जो इन लोगों से कहीं ज्यादा पढ़े-लिखे हैं.
Samsung Galaxy S25 सीरीज के साथ नए AI फीचर्स का भी लॉन्च किया है. Gemini के इंटिग्रेशन के साथ बीते साल लॉन्च किए गए Circle to Search को अपग्रेड किया है. वहीं, Audio Eraser फीचर को लेकर आए हैं. इन दोनों AI फीचर्स की मदद से यूजर्स को नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस मिलेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.