घर में मिली 100 साल पुरानी रहस्यमयी चिट्ठियां, हुई थी जलाने की कोशिश! लेकिन...
AajTak
हाल में इंग्लैंड के एक कपल ने अपने घर के रेनोवेशन के दौरान जो पाया वह लगभग 100 साल पुराना था. ये चिट्ठियों का ढेर था जो कि 1934, 1935, 1936 और 1937 में लिखी गई थीं.
कई बार दुनिया से दूर किसी गुफा में या समुद्र किनारे पर दशकों पुरानी कोई ऐसी चीज मिल जाती है जो हैरान कर देती है. इसके अलावा पुराने घरों में भी लोगों को ऐसा कुछ मिल जाता है जो उसके इतिहास के बारे में बताता है. हाल में इंग्लैंड के एक कपल ने अपने घर के रेनोवेशन के दौरान जो पाया वह लगभग 100 साल पुराना था.
ये लिविंग रूम में फायर प्लेस के पीछे पड़ा चिट्ठियों का ढेर था. लॉरा और जेसन लैमोनबी-पार्कर ने कहा कि वे मार्च 2023 में 100 साल पुराना घर खरीदने के बाद से विडनेस, चेशायर में अपने घर का रेनोवेशन कर रहे थे. जब उन्होंने लिविंग रूम की चिमनी को तोड़ा तो कुछ पुराने खत पाकर वे हैरान रह गए.
लॉरा लैमोनबी-पार्कर ने लिवरपूल इको को बताया- हमें नहीं पता कि माजरा क्या है. शायद इन चिट्ठियों को जलाने की कोशिश की गई थी और ये गलती से फायर प्लेस के पीछे गिर गईं.
दंपति ने कहा कि अच्छी तरह से संरक्षित चिट्ठियां 1934, 1935, 1936 और 1937 के हैं और सारे लेटर मिस रोडा टेलर के लिए लिखे गए थे. कपल ने घर के पिछले मालिकों से कॉन्टैक्ट किया, लेकिन उनके पास इस नाम की महिला के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. लैमोनबी-पार्कर्स ने कहा कि वे उम्मीद कर रहे हैं कि अगर उन्हें टेलर की पहचान के बारे में अधिक जानकारी मिल सके तो वे उसके किसी रिश्तेदार को पत्र लौटा देंगे.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.
बिहार के वैशाली जिले के महुआ में शिक्षा विभाग ने एक पुरुष शिक्षक को मेटरनिटी लीव दे दी, जिससे हंगामा मच गया. शिक्षक जीतेन्द्र कुमार को 2 से 10 दिसंबर तक मेटरनिटी लीव पर छुट्टी मिली, जो सरकारी पोर्टल पर दिखाया गया. सरकारी पोर्टल पर छुट्टी का प्रदर्शित आकड़ा वायरल हुआ तो लोगों ने मजाक बनाना शुरू कर दिया.