घर में नहीं आएंगे मच्छर, छिपकली और चूहे, लगानी होगी Pest Repellent मशीन, कीमत 250 से भी कम
AajTak
Lizard Repellent for Home: घर में छिपकली, चूहे या फिर मच्छर के आने से परेशान हैं? इन सब से आपको सिर्फ एक डिवाइस छुटकारा दिला सकता है. अच्छी बात है कि इस डिवाइस से आपको किसी तरह की दूसरी दिक्कत नहीं होगी. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.
बरसात ने दस्तक दे दी है और इसके साथ ही घर में कीड़े मकौड़ों ने भी आना शुरू कर दिया है. वैसे तो बरसात गर्मी से राहत दिलाती है, लेकिन साथ में कीट-पतंगो को भी लेकर चली आती है. चूंकि, कीट -पतंगों की तादाद घर में बढ़ती है, ऐसे में छिपकलियां भी आने लगती हैं.
इन सब से बचने के लिए लोग तमाम उपाय करते हैं. घरेलू नुस्खों से लेकर कई तरह की मशीनों तक का लोग इस्तेमाल करते हैं. ऐसे ही कुछ गैजेट्स की तलाश में हम भी कर रहे थे, जो ना सिर्फ कीट-पतंगो और छिपकलियों को भगाने में मदद करें.
बल्कि उनकी कीमत भी कम हो. इससे लोगों को एक अफोर्डेबल ऑप्शन मिल सकेगा. ऐसे में हमें ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर कई प्रोडक्ट्स मिलेंगे, जिन्हें आप खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इनकी कीमत और डिटेल्स.
इन प्लेटफॉर्म्स पर आपको कई सस्ते ऑप्शन मिल रहे हैं. Dhairya Pest Repellent Machine ऐसा ही एक प्रोडक्ट है. इसे आप 237 रुपये में खरीद सकते हैं. कंपनी की मानें तो इसकी मदद से छिपकली और चूहों के साथ कॉकरोच और मच्छर भी घर में नहीं आएंगे.
आप इस डिवाइस सिर्फ एक सॉकेट में लगाकर यूज कर सकते हैं. इसमें आपको अल्ट्रासोनिक और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक दो तरह के ऑप्शन मिलते हैं. साथ ही इमसें नाइट लाइट बटन भी दिया गया है.
ब्रांड के डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, यह डिवाइस व्यस्क, बच्चों, गर्भवती महिलाओं और घरेलू जानवरों तक के लिए सुरक्षित है. इससे अल्ट्रासोनिक वेव निकलती है, जो कीड़ों और छिपकली को घर में आने से रोकती है. इससे ना तो किसी तरह का नुकसान पहुंचाने वाला धुआं निकलेगा, ना ही इससे किसी तरह की आवाज आती है.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.