घर में कोरोना पेशेंट है तो संक्रमण से बचते हुए कैसे करें देखभाल, डॉ केके अग्रवाल से जानें
AajTak
अगर आपके घर में कोई कोरोना पॉजिटिव हो गया है या फिर घर में कोई ऐसे पेशे में है जिसमें ज्यादा लोगों के संपर्क में आना पड़ता है तो उन्हें ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है.
कोरोना ने बीते कुछ दिनों से विकराल रूप लिया हुआ है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 12 लाख के पार पहुंच चुका है. अमेरिका के बाद भारत दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित दूसरा देश है. ऐसे में हमें कोरोना को लेकर ज्यादा से ज्यादा जागरूक होने की जरूरत है. अ अक्सर देखा गया है कि ज्यादातर लोग कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आकर ही कोविड-19 पॉजिटिव हो रहे हैं. इसलिए बहुत जरूरी है कि अगर आपके घर में कोई कोरोना पॉजिटिव हो गया है या फिर घर में कोई ऐसे पेशे में है जिसमें ज्यादा लोगों के संपर्क में आना पड़ता है तो उन्हें ज्यादा ऐहतियात बरतने की जरूरत है. इसके लिए हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया के प्रेसीडेंट डॉ केके अग्रवाल कुछ टिप्स सुझा रहे हैं, आइए जानें उनके बारे में. डॉ अग्रवाल कहते हैं कि COVID-19 की दूसरी लहर में बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे में अस्पतालों में भी बेड की कमी की खबरें आ रही हैं. ज्यादातर मरीजों को घर में रखकर भी ठीक किया जा सकता है. इसके लिए जरूरी है कि आप ये 4 स्टेप अपना सकते हैं. - सबसे पहला जरूरी कदम ये है कि आप अगर घर पर कोई पॉजिटिव पेशेंट हो गया है तो उन्हें तत्काल आइसोलेट करके खुद भी डबल मास्क पहनें.More Related News
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.