घर बनाना होने जा रहा महंगा, अप्रैल में इतने बढ़ेंगे सीमेंट के रेट
Zee News
घर बनाना महंगा होने जा रहा है. इस महीने सीमेंट के मूल्य में इजाफा हो सकता है. क्रिसिल ने अपनी रिपोर्ट में इसे लेकर आशंका जताई है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि विनिर्माताओं ने रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से लागत में वृद्धि का बोझ ग्राहकों पर डालना शुरू कर दिया है.
नई दिल्लीः घर बनाना महंगा होने जा रहा है. इस महीने सीमेंट के मूल्य में इजाफा हो सकता है. क्रिसिल ने अपनी रिपोर्ट में इसे लेकर आशंका जताई है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि विनिर्माताओं ने रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से लागत में वृद्धि का बोझ ग्राहकों पर डालना शुरू कर दिया है.
50 रुपये तक बढ़ सकते हैं दाम क्रिसिल का अनुमान है कि घरेलू बाजार में सीमेंट का दाम इस महीने 25 से 50 रुपये प्रति बैग (बोरी) बढ़ सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 12 महीने के दौरान सीमेंट का दाम बढ़कर 390 रुपये बोरी हो गया है.