
घरेलू हिंसा के आरोप पर Abhinav Kohli ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे छड़ी से मारती थीं Shweta Tiwari
Zee News
घरेलू हिंसा के आरोप पर चुप्पी तोड़ते हुए अभिनव कोहली ने कहा कि पिटाई तो मेरी होती थी. मैंने श्वेता को कभी नहीं पीटा, सिवाय उस थप्पड़ के जिसका जिक्र पलक ने खुद अपने लेटर में किया था. मैं उस थप्पड़ के लिए दोनों से माफी मांग चुका हूं.
मुंबई: मशहूर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) और उनसे अलग हो चुके पति अभिनव कोहली (Abhinav Kohli) के बीच पिछले काफी समय से अनबन चल रही है. एक बार श्वेता ने इंटरव्यू में कहा था कि वह घरेलू हिंसा का शिकार हुई हैं और उनके दूसरे पति अभिनव ने उनपर हाथ उठाया. हालांकि अब अभिनव ने इस आरोप पर चुप्पी तोड़ते हुए जवाब दिया है. SpotboyE को हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान अभिनव ने कहा, 'मैंने श्वेता को कभी नहीं पीटा, सिवाय उस थप्पड़ के जिसका जिक्र पलक ने खुद अपने लेटर में किया था. मैं उस थप्पड़ के लिए दोनों से माफी मांग चुका हूं. सारा कन्फ्यूजन श्वेता ने क्रिएट किया है ताकि यह साबित कर सकें कि मैंने उनके साथ घरेलू हिंसा की है जो कि सच नहीं है. मैं कभी महिलाओं को पीटने वाला नहीं रहा हूं.'More Related News