घरेलू काम करने वाली महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 10 हजार, जानें किस राज्य में शुरू होगी योजना
Zee News
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले शुरू की गई इस योजना के तहत लाभार्थी महिला को हर महीने सरकारी खजाने से 1,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है और मुख्यमंत्री पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि इस रकम को सिलसिलेवार तरीके से बढ़ाकर 3,000 रुपये तक पहुंचाया जाएगा.
नई दिल्लीः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को घोषणा की कि राज्य सरकार घरेलू काम-काज करने वाली हर महिला के लिए 10,000 रुपये की मासिक आमदनी सुनिश्चित करेगी. मध्यप्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. इससे पहले मुख्यमंत्री महिलाओं के लिए ‘लाडली बहना योजना’ शुरू कर चुके हैं.
More Related News