
ग्लैमरस फोटोशूट में Shehnaaz Gill ने दिखाया शेरनी वाला अंदाज, तस्वीरें बहुत कुछ कह गईं
AajTak
बिग बॉस 13 में हम सबने शहनाज गिल के कई रूप देखे पर सबको उनकी क्यूटनेस काफी पसंद आई है. बात-बात पर सिद्धार्थ शुक्ला से रुठने वाली शहनाज उनके जाने के बाद काफी स्ट्रांग बन चुकी हैं. बिग बॉस 15 फिनाले खत्म होने के बाद शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
'शहनाज गिल' नाम ही काफी है. आम तौर पर रियलिटी शो से बाहर आने के बाद लोग गुमनाम हो जाते हैं. पर शहनाज ने बिग बॉस 13 से बाहर निकर कर कामयाबी की नई किताब लिख डाली है. शहनाज हर दिल अजीज बन चुकी हैं. अपनी क्यूट बातों से उन्होंने हर किसी का मन मोह लिया. पर वक्त के साथ शहनाज सिर्फ क्यूट नहीं रहीं. वो दिन पर दिन काफी ग्लैमरस भी होती जा रही हैं, जिसका सबूत उन्होंने अपने लेटेस्ट फोटोशूट में दिया है.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.