
ग्रीन ड्रेस में Shibani Dandekar का फरहान संग ग्लैमरस फोटोशूट, हील्स निकालकर पहने स्नीकर्स, फैन्स बोले- वाइब सही है
AajTak
शिबानी ने फरहान संग नई फोटोज शेयर की हैं. इन सभी फोटोज में शिबानी शिमरी ग्रीन ड्रेस पहने नजर आ रही हैं,. ड्रेस की डिटेलिंग पर गौर फरमाया जाए तो शिबानी ने प्लंड नेकलाइन वाली ग्रीन फिटेड ड्रेस पहनी है.
एक्ट्रेस-सिंगर शिबानी दांडेकर अभी तक शादी सेलिब्रेशन से बाहर नहीं आ पाई हैं. सोशल मीडिया पर शिबानी लगातार फरहान संग फोटोशूट्स की फोटोज शेयर कर रही हैं.
हाल ही में शिबानी ने फरहान संग नई फोटोज शेयर की हैं. इन सभी फोटोज में शिबानी शिमरी ग्रीन ड्रेस पहने नजर आ रही हैं,. ड्रेस की डिटेलिंग पर गौर फरमाया जाए तो शिबानी ने प्लंड नेकलाइन वाली ग्रीन फिटेड ड्रेस पहनी है.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.