गोविंदा के भांजे विनय आनंद का गाना 'सुख के सभी संगी साथी' हुआ रिलीज
AajTak
गोविंदा के भांजे विनय आनंद का गाना
नए साल 2025 के दूसरे दिन बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के भांजे विनय आनंद ने अपना नया भक्ति गीत "सुख के सभी संगी साथी" रिलीज किया. गाने को अन्नपूर्णा म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया गया, यह गाना लोगों को बेहद पसंद आ रहा है.
विनय का आवाज गाने को बेहद खास बनाता है
गाने में भगवान श्रीराम की महिमा और उनके आदर्श जीवन का उल्लेख है. साथ ही, इसमें मनुष्य के जीवन के संघर्षों और सुख-दुख के बीच भगवान पर विश्वास बनाए रखने का संदेश दिया गया है. विनय आनंद ने अपनी मधुर आवाज और भावनात्मक अभिव्यक्ति के जरिए गीत को बेहद खास बना दिया है.
हर आयु वर्ग के लोग कनेक्ट कर पा रहे हैं
गाने के बोल दिल को छूने वाले हैं और संगीत ऐसा है जो लोगों को भगवान राम के प्रति आस्था और श्रद्धा से भर देता है. "सुख के सभी संगी साथी" में जीवन के यथार्थ और भक्ति का सुंदर समावेश किया गया है, जो इसे न केवल भक्ति संगीत प्रेमियों के लिए बल्कि सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए आकर्षक बनाता है.
यह गाना विनय ने दिल से गाया है
नेटफ्लिक्स पर जल्द आने वाली सीरीज 'ब्लैक वारंट' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस सीरीज में कपूर खानदान के एक और चिराग, जहान कपूर नजर आने वाले हैं. जहान कपूर, 'ब्लैक वारंट' में जेलर का किरदार निभा रहे हैं. सीरीज की कहानी दिल्ली के तिहाड़ जेल के जेलर रहे सुनील गुप्ता की जिंदगी में हुई असली घटनाओं से प्रेरित है.