
गोविंदा के भांजे विनय आनंद का गाना 'सुख के सभी संगी साथी' हुआ रिलीज
AajTak
गोविंदा के भांजे विनय आनंद का गाना
नए साल 2025 के दूसरे दिन बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के भांजे विनय आनंद ने अपना नया भक्ति गीत "सुख के सभी संगी साथी" रिलीज किया. गाने को अन्नपूर्णा म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया गया, यह गाना लोगों को बेहद पसंद आ रहा है.
विनय का आवाज गाने को बेहद खास बनाता है
गाने में भगवान श्रीराम की महिमा और उनके आदर्श जीवन का उल्लेख है. साथ ही, इसमें मनुष्य के जीवन के संघर्षों और सुख-दुख के बीच भगवान पर विश्वास बनाए रखने का संदेश दिया गया है. विनय आनंद ने अपनी मधुर आवाज और भावनात्मक अभिव्यक्ति के जरिए गीत को बेहद खास बना दिया है.
हर आयु वर्ग के लोग कनेक्ट कर पा रहे हैं
गाने के बोल दिल को छूने वाले हैं और संगीत ऐसा है जो लोगों को भगवान राम के प्रति आस्था और श्रद्धा से भर देता है. "सुख के सभी संगी साथी" में जीवन के यथार्थ और भक्ति का सुंदर समावेश किया गया है, जो इसे न केवल भक्ति संगीत प्रेमियों के लिए बल्कि सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए आकर्षक बनाता है.
यह गाना विनय ने दिल से गाया है

john Abraham Exclusive: बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' कहे जाने वाले एक्टर जॉन अब्राहम अपनी हर फिल्म में एक अलग कहानी लेकर आते हैं. अब वो एक बार फिर एक अनोखी देशभक्ति की कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'द डिप्लोमेट' में वो एक इंडियन डिप्लोमेट का किरदार निभा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने क्या कहा? देखें VIDEO

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.