गोविंदा की पत्नी ने डेविड धवन को बताया अपने पिता जैसा, बोलीं- लोगों ने उन्हें भड़काया
AajTak
एक समय बॉलीवुड में गोविंदा और डेविड धवन की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाती थी. लेकिन कई सालों के बाद दोनों के बीच दरार पैदा हो गई. अब असल में दोनों के बीच क्या हुआ इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं, लेकिन हाल ही में गोविंदा की पत्नी सुनीता ने डायरेक्टर पर बात की है.
सुपरस्टार गोविंदा एक समय पर हिट फिल्मों की मशीन थे. उनकी फिल्मों का चलना लगभग तय माना जाता था. फिल्मों के अलावा, उनके गाने सभी सुपरहिट होते थे. उनकी जोड़ी डायरेक्टर डेविड धवन के साथ खूब जमी थी.
दोनों डायरेक्टर-एक्टर ने एक साथ कई सारी फिल्मों में काम किया जो सुपरहिट साबित हुई थीं. लेकिन एक समय ऐसा आ गया जब दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. कई लोगों का मानना था कि दोनों के बीच अनबन हो गई है, जिसके कारण वो एक दूसरे के साथ काम नहीं करना चाहते.
गोविंदा की पत्नी ने की डेविड धवन पर बात
हाल ही में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने अपने पति पर बात की. उन्होंने अपने इंटरव्यू में गोविंदा की पुरानी सोच का खुलासा किया. वो डायरेक्टर डेविड धवन के साथ अपने रिश्तों पर भी कमेंट करती नजर आईं. वो कहती हैं- 'मैं हमेशा बोलती हूं कि डेविड धवन मेरे पिता जैसे हैं. मेरा उनके साथ काफी अच्छा रिश्ता था. लेकिन क्या होता है कि उन दिनों में एक्टर्स के कई सारे चमचे हुआ करते थे. वो लोग उनके दिमाग में बहुत सारी गलतफहमियां पैदा करते थे. मैंने पहले भी कहीं कहा था कि डेविड धवन और गोविंदा की जोड़ी देखकर बहुत लोग जलन महसूस करते थे. एक आर्टिस्ट के आसपास पॉजिटिव लोग ही होने चाहिए. ताकि वो अच्छे विचार ही उनके अंदर डाल पाएं.'
'लोगों ने गोविंदा के कान भरे, उन्हें भड़काया'
सुनीता ने आगे डायरेक्टर को सपोर्ट करते हुए कहा कि उन्होंने कभी उनके पति के बारे में गलत नहीं बोला. वो बस उन्हें समझाने की कोशिश करते थे. उन्होंने बताया, 'डेविड ने गोविंदा को कभी गलत बात नहीं कही. वो कहते थे कि चिची समय बदल रहा है. 90 के दशक में सोलो हीरो फिल्म चलती थी. आज के समय में क्या चलेगी? बहुत कम चलती हैं और उनकी चलती हैं जो बहुत बड़े स्टार होते हैं. डेविड ने उन्हें समझाया कि सेकंड लीड हीरो वाली फिल्में भी किया करो लेकिन खराब सेकंड लीड नहीं. उन्होंने बड़े मियां छोटे मियां फिल्म की. उसमें दो टॉप के हीरो थे. लेकिन कुछ लोगों ने उनके कान भरे कि सर आप तो हीरो हो. मुझे ये सभी बातें बहुत गुस्सा दिलाती हैं. गोविंदा के आसपास के लोग बहुत खराब थे, वो उन्हें भड़काया करते थे.'
फिल्म 'क्या कहना' में चंद्रचूड़ की जगह डायरेक्टर रखना चाहते थे सलमान को. इस फिल्म को डिस्ट्रीब्यूटर नहीं खरीदना चाहते थे क्योंकि इसमें कोई बड़ा चेहरा नहीं था. उन्होंने चंद्रचूड़ से फिल्म छोड़ने की रिक्वेस्ट की, ताकि उनकी जगह सलमान को रखा जा सकें. पर चंद्रचूड़ ने इस प्रोजेक्ट को छोड़ने से इनकार कर दिया था.
मुंबई में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की सुरक्षा को लेकर बड़े बदलाव किए गए हैं. बाल्कनी में बुलेटप्रूफ ग्लास लगाया गया है, जहाँ से वे फैंस का अभिवादन करते थे. सीसीटीवी सिस्टम को हाईटेक बनाया गया है. खिड़कियों को कवर किया जा रहा है. पुलिस 24 घंटे तैनात रहती है और एक टिकट स्थापित किया गया है. सलमान के परिवार के सदस्य अब पुलिस सुरक्षा में ही बाहर जाते हैं. ये सब बदलाव बाल्कनी पर हुए हमले और बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद किए गए हैं.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सलमान खान को जान का खतरा है. एनआईए की चार्जशीट में खुलासा हुआ कि सलमान खान लॉरेंस की टॉप 10 हिट लिस्ट में नंबर वन पर हैं. गैंग ने कई बार सलमान के घर और फार्महाउस की रेकी की, लेकिन हमले की योजना विफल रही. अमेरिका से लॉरेंस के भाई ने शूटर भेजकर सलमान के घर पर फायरिंग करवाई. गोल्डी बराड़ ने आज तक से इंटरव्यू में दावा किया था कि उनका गैंग सलमान को जरूर मारेगा. इन खतरों के मद्देनजर सलमान के घर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.