'गोल्ड डिगर','फेक' बुलाए जाने पर टूटा दिव्या अग्रवाल का दिल, ट्रोल्स को दिया जवाब
AajTak
वरुण सूद से ब्रेकअप के बाद दिव्या अग्रवाल की सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोलिंग हुई थी. जिसका असर दिव्या के मेंटल हेल्थ पर भी पड़ा था. उन्होंने कैसे उससे खुद को निकाला एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बताया.
दिव्या अग्रवाल मीडिया के बीच अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रही हैं. प्रियांक से ब्रेकअप के बाद जब दिव्या वरुण सूद के साथ थीं, तो भी उन्हें उतना ही ट्रोल किया जाता था. इसके बाद जब दिव्या ने वरुण से ब्रेकअप कर अपने नए रिलेशनशिप की बात पब्लिक की थी, तब भी उन्हें ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा था. अपने टूटे रिलेशनशिप और शादी की प्लानिंग पर दिव्या ने हमसे ढेर सारी बातचीत की.
गोल्ड डिगर कहकर कमेंट किया करते थे वरुण संग ब्रेकअप पर दिव्या कहती हैं, मेरा उस रिलेशनशिप से निकलना जरूरी था. मैं खुश नहीं थी. खुद पर खुश रहने का दबाव बनाए जा रही थी. मुझे लोगों का डबल स्टैंडर्ड समझ नहीं आता है. जब कुछ-कुछ होता है फिल्म में अंजली अमन को छोड़ राहुल के पास चली जाती है, तो लोग उठ-उठकर तालियां बजाते हैं. लेकिन अगर वही काम मैंने असल जिंदगी में कर लिया, तो गोल्ड डिगर और फेक जैसी गालियां सुनाई जाती हैं. यहां सब दिखावे पर ही जाते हैं. मैंने यहां बेचारी बनने के बजाए, खुद को स्ट्रॉन्ग रखते हुए ब्रेकअप का डिसीजन लिया था. बस लोगों को यही लगा कि मैं ही यहां गलत होऊंगी और हो गई जजमेंट शुरू. जब लोगों ने शिल्पा शेट्टी, विद्या बालन जैसी एक्ट्रेसेज को नहीं छोड़ा, तो मैं कौन ही होती हूं. यहां तो मेरे पैसे वाला मंगेतर भी कुछ नहीं कर पाता है, जब मुझे लगातार शूटिंग से थक-हार कर देखता है. रात-रातभर शूटिंग करता देखता है. उसे पता है कि मुझे नींद की कितनी जरूरत होती है. उसे मेरे पैशन की रिस्पेक्ट है. वो जानता है कि मुझे असली खुशी एक्टिंग करके ही मिलती है, जिसकी वो कद्र भी करता है. बस मुझे पार्टनर में यही क्वालिटी चाहिए थी कि वो अंडरस्टैंडिंग हो.
रिएलिटी शो का भुगत रही खामियाजा बता दें, दिव्या अग्रवाल ने अपने करियर की शुरुआत रिएलिटी शोज से की थी. दिव्या बताती हैं, एक ओर जहां रिएलिटी शोज ने उन्हें शौहरत दी है, तो वहीं दूसरी ओर इससे उन्हें एक्टिंग में काम मिलने पर दिक्कत होती है. दिव्या बताती हैं, आज जो कुछ भी हूं, रिएलिटी शोज के बदौलत ही हूं लेकिन इस बात से इंकार नहीं है कि कई बार मुझे ऑडिशन में इसलिए भी रिजेक्ट कर दिया जाता है क्योंकि मैं रिएलिटी में कुछ ज्यादा ही एक्सपोज्ड हो गई हूं और मुझमें फ्रेशनेस नहीं है. मैंने कई रिजेक्शन झेले हैं. मैं आज के यूथ को यही सजेशन देना चाहूंगी कि अगर वो केवल एक्टिंग में अपना करियर देखते हैं, तो इन रिएलिटी शो के चक्कर छोड़कर केवल थिएटर में अपना मन लगाएं. वहां से एक्टिंग सीखें. काश मैंने भी वो कर लिया होता, तो शायद मुझे इतनी दिक्कतें झेलनी नहीं पड़तीं.