
'गोली लगी है, I Love You': घबराहट के साथ लड़की ने किया आखिरी कॉल, सामने थे HAMAS आतंकी
AajTak
Israel Music Festival: इस लड़की ने इजरायल के दक्षिणी हिस्से में आयोजित एक म्यूजिक फेस्टिवल से किसी को फोन किया. तब हमास के आतंकियों ने यहां हमला कर दिया था. इस लड़की को गोली मारी थी.
हमास के आतंकियों ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर रॉकेट हमला करने के बाद लोगों को उनके घरों में घुसकर मारा. वो एक म्यूजिक फेस्टिवल में भी गए, जो दक्षिणी इजरायल के येगेव डिजर्ट में आयोजित किया गया था. यहां से भी बड़ी संख्या में लोगों को अगवा किया गया है. यहीं पर सबसे ज्यादा लोग इन आतंकियों की क्रूरता का शिकार हुए. इस फेस्टिवल में दुनिया भर से 3500 से अधिक युवा आए हुए थे. यहां 260 से अधिक शव मिले हैं. सबसे ज्यादा लोग यहीं से अगवा किए गए.
अब इजरायल की सरकार की तरफ से एक कॉल रिकॉर्डिंग जारी किया गया है. इस ऑडियो में एक लड़की की आवाज सुनी जा सकती है. इस लड़की को हमास के आतंकियों ने बाद में गोली मार दी थी. जब आतंकी उसके सामने थे, जब उसने अपने एक जानकार को फोन किया था. इसमें वो बोलती है, 'उन्होंने मेरा हाथ में गोली मार दी है. शिमन, मैं मर गई हूं... आई लव यू.' उसे आतंकियों ने गोली मार दी थी. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'उसकी चीखने की आवाज सुनो. उसके रोने की आवाज सुनो. ये हमास के आतंक के पीड़ितों की असली आवाज है.'
यह भी पढ़ें- OMG : HAMAS ने बेटे - गर्लफ्रेंड का वीडियो भेजकर मां को Shock कर दिया...
लड़की की आवाज सिरहन पैदा करने वाली है. उसके डर के बारे में इससे साफ जाना जा सकता है. वो काफी डरी हुई थी. ये म्यूजिक फेस्टिवल देश के दक्षिणी हिस्से में स्थित येगेव रेगिस्तान में आयोजित हुआ था.
इजरायल की सरकार लगातार अपने सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिए इस तरह की कहानियां शेयर कर दुनिया को बता रही है कि हमास के आतंकियों ने उसके नागरिकों के साथ क्या किया है. हमास के हमलों में अभी तक इजरायल के 1300 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. जबकि जवाबी कार्रवाई में गाजा पर किए गए हमले में 2200 से अधिक फलस्तीनियों की मौत की खबर है.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!