'गोलियों की तड़तड़ाहट सुन बच्चों को बचाने भागी...', आंतकी हमले को याद कर फफक पड़ीं फरहा खान, कश्मीर से लाई गईं जयपुर
AajTak
Jaipur News: जैसे ही फायरिंग हुई तो उसके पति तबरेज को सबसे पहले गोली लगी और खून से लथपथ होकर वो नीचे गिर पड़े. तभी आंतकियों ने उसके बच्चों पर फायरिंग करना शुरू किया तो वह अपने बच्चों को प्रोटेक्ट करते हुए ले जाने लगींं, तभी एक गोली कंधे पर आ लगी.
राजस्थान के जयपुर से कश्मीर घूमने गए एक दंपती को अनंतनाग में हुए आंतकी हमले का खौफनाक मंजर आज भी डरा रहा है. हमले में घायल हुई फरहा खान को कश्मीर से जयपुर शिफ्ट कर दिया गया है लेकिन अब भी दास्तां को बयां करते हुए फरहा फफक-कर रो पड़ती है. हालांकि, फरहा खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का शुक्रिया अदा किया है. साथ ही गंभीर घायल पति के लिए भावुक अपील भी की है.
आंतकी हमले को लेकर जयपुर की फरहा खान ने बताया, होटल में उस समय मंजर काफी खौफनाक और डरावना था. जैसे ही फायरिंग हुई तो उसके पति तबरेज को सबसे पहले गोली लगी और खून से लथपथ होकर वो नीचे गिर पड़े. तभी आंतकियों ने उसके बच्चों पर फायरिंग करना शुरू किया तो वह अपने बच्चों को प्रोटेक्ट करते हुए ले जाने लगींं, तभी एक गोली कंधे पर आ लगी. इसके बाद लहूलुहान वो भी नीचे गिर गई.
हमले के बाद फरहा के पति तबरेज खान को कश्मीर से चेन्नई ले जाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. वहीं, फरहा खान को इलाज के बाद जयपुर शिफ्ट किया है, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज जारी है.
इससे पहले फरहा खान ने कहा, हमले के बाद सेना और पुलिस के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और हवामहल विधायक बाबा बालमुकुंद आचार्य ने काफी मदद की है, लेकिन फरहा की अपील है कि आतंकी हमले में उनके पति की एक आंख जा चुकी है. इसलिए राज्य और केंद्र सरकार दोनों उनके पति की मदद के लिए को आगे आएं ताकि उनकी आंखों की रोशनी वापस लौट सके.
गौरतलब है कि गर्मियों की छुट्टी में फरहा और तबरेज खान अपने बच्चों के साथ कश्मीर घूमने गए थे. इसके लिए पहलगाम के एक होटल में रूम बुक कर अपने यात्रा पर निकल गए. पूरे दिन घूमने के बाद रात को पति-पत्नी होटल खाना खाने लगे और बच्चे बाहर खेल रहे थे. इसी दौरान गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज गूंजने लगी. हालांकि, एक बार लगा जैसे कोई तारों के टकराने से करंट की होगी, लेकिन तभी पता चला आतंकी हमला हो गया है तो अपने बच्चों को बचाने पति-पत्नी दौड़ पड़े. तभी तबरेज के साथ फरहा आंतकियों की फायरिंग की चपेट में आ गए. तबरेज को जहां आंखों में गंभीर चोटें आई हैं, तो वहीं फरहा के कंधे के पास गोली लग गई थी.
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'