गोरी नागोरी ने सूट पहन लचकाई कमर, 'राजस्थान की शकीरा' के आगे सपना चौधरी के ठुमके भी फेल
Zee News
Gori Nagori Dance: सपना चौधरी की कातिलाना अदाएं लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ती है. ऐसे में राजस्थान की शकीरा और हरियाणा की शकीरा की तुलना आपस में कई बार कर दी जाती है. जिस तरीके से गोरी की कमर लचकती है लोग अकसर उन्हें सपना चौधरी 2.0 भी कह देते हैं.
नई दिल्ली: राजस्थान की शकीरा के रूप में मशहूर गोरी नागोरी के लटके-झटके और ठुमकों के लोग दीवाने हैं. स्टेज पर चढ़कर गोरी सिर्फ कमर ही हिला दें तो लोगों का दिमाग सुन्न हो जाता है. फूलों से लेकर गमछों तक की बरसात स्टेज पर होने लगती है. दाएं-बाएं नागिन सी बलखाती गोरी की कमर को सभी अपने कैमरे में कैद करने के लिए बेताब रहते हैं. जहां एक तरफ सपना चौधरी के ठुमके बोलते हैं वहीं दूसरी ओर अब गोरी नागोरी के लटके-झटके भी खूब तबाही मचा रहे हैं.
'ठेके वाली गली घर मेरे यार का' गोरी नागोरी ने स्टेज पर इस गाने पर इतान धुंआधार डांस किया कि लोग की सांसे ही रुक गई. सूट पहनकर चुन्नी उठाए अपने तीर से भी तीखे नैनों के वार से गोरी ने दर्शकों को घायल कर दिया. गोरी के डांस को देख आप भी दांतों तले उंगली दबा लेंगे. मंच पर आकर पांव पटक कर जैसे ही गोरी डांस का आगाज करती हैं स्टेज पर फूल बरसने लगते हैं.