
गृह प्रवेश के वक्त इमोशनल हुईं न्यूलीवेड ब्राइड Mouni Roy, पति सूरज नांबियार ने किया Kiss
AajTak
मौनी रॉय और सूरज नांबियार ने गोवा में 27 जनवरी को शादी की. सुबह कपल ने मलयाली रीति रिवाजों से शादी की. इसके बाद रात में कपल में बंगाली रीति रिवाजों से फेरे लिए. शादी की हर रस्म में मौनी रॉय गॉर्जियस ब्राइड लगीं. मौनी की शादी कापी हैपनिंग रही. मौनी को बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स ने शादी की बधाइयां दी.
नागिन फेम मौनी रॉय अब मिसेज सूरज नांबियार हो चुकी हैं. सोशल मीडिया पर मौनी रॉय की शादी की धूम दिखी. गोवा में वेडिंग फेस्टिविटीज पूरी होने के बाद न्यूलीवेड ब्राइड मौनी रॉय मुंबई में अपने नए घर में पहुंचीं. गृह प्रवेश के वक्त मौनी रॉय इमोशनल दिखीं.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.