गूगल ट्रांसलेट ने बना दी जोड़ी, लड़की ने इंग्लिश सीख ऑस्ट्रेलिया के लड़के से रचाई शादी!
AajTak
अलग देशों में रहने वाले कपल को एक-दूसरे की भाषा नहीं आती थी. फिर 'गूगल ट्रांसलेट' इस कपल की जिंदगी में टर्निंग प्वाइंट के तौर पर आया. लड़की कजाकिस्तान की थी और लड़का ऑस्ट्रेलिया का. लड़की को रूसी आती थी और लड़का इंग्लिश समझता था. भाषा की बाध्यता होने के बावजूद दोनों एक दूसरे से 'गूगल ट्रांसलेट' के माध्यम से बात करते थे. दोनों की शादी हो गई है. आखिर दोनों कैसे और कहां मिले, पढ़ें पूरी रिपोर्ट.
'गूगल ट्रांसलेट' एक कपल की जिंदगी में अवतार बनकर आया. दोनों ही लोग एक दूसरे की भाषा नहीं समझते थे, ऐसे में बातचीत करने के लिए उन्होंने गूगल ट्रांसलेट की मदद ली, दोनों में प्यार हुआ फिर कपल ने शादी भी कर ली. लड़की को इंग्लिश नहीं आती थी, उसने गूगल ट्रांसलेट से इसे सीखकर लड़के से बात करना शुरू किया.
साल 2018 की बात है. कजाकिस्तान की रहने वाली मदीना ऑस्ट्रेलिया घूमने के लिए आई थीं. तब उनकी पहली बार ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हारबिज से मुलाकात हुई. मदीना रूसी बोलती थीं और मैथ्यू अंग्रेजी. ऐसे में दोनों के दोस्तों ने उनकी बातचीत को शुरुआती दौर में ट्रांसलेट किया.
पहली मुलाकात में मदीना को मैथ्यू काफी अच्छे लगे थे. वहीं मैथ्यू ने उन दिनों को याद करते हुए कहा-'मदीना सुंदर होने के साथ बुद्धिमान भी थीं, हम दोनों काफी चीजों के बारे में बात करते थे. ट्रांसलेटर्स को भी काफी चीजें बार-बार बतानी पड़ती थीं.'
मदीना इस मुलाकात के बाद कजाकिस्तान लौट गईं. इसके बाद दोनों ही लोगों ने एक दूसरे की भाषा सीखनी शुरू की. वीडियो कॉल पर दोनों इंग्लिश में ही बात करते थे. मैथ्यू ने बताया कि बातचीत के लिए वो गूगल ट्रांसलेट की मदद लेते थे. वीडियो कॉल और फोन कॉल में भी गूगल ट्रांसलेट काफी मददगार बना.
फेसबुक पर दोनों ही लोगों ने एक दूसरे को 145,559 मैसेज भेजे. 48 दिनों तक बात की. फिर अगस्त 2020 में मैथ्यू ने मदीना को 10 हजार किलोमीटर की दूरी से वीडियो कॉल के दौरान प्रपोज किया. मदीना तब कजाकिस्तान में और मैथ्यू ऑस्ट्रेलिया में थे. जून 2022 में इस लवबर्ड ने शादी कर ली.
रिलेशनशिप चलेगी या नहीं, कपल को था शक... 'न्यूयॉर्क पोस्ट' की रिपोर्ट के मुताबिक- कपल शुरुआत में अपनी रिलेशनशिप को लेकर श्योर नहीं था. हालांकि, शुरुआत में दोनों ही लोग हर दिन बात करते थे. लेकिन कोरोना महामारी आने के बाद करीब डेढ़ साल तक दोनों की मुलाकात नहीं हुई. मई 2021 में उनकी मैथ्यू से मुलाकात हुई. दोनों के प्यार में ऑनलाइन ट्रांसलेशन सर्विस काफी सहायक साबित हुई. लेकिन अब दोनों ही लोग एक दूसरे से अंग्रेजी में बात करते हैं. मदीना शादी के बाद मैथ्यू के साथ ऑस्ट्रेलिया में ही बस गई हैं.
अमेरिका में एक युवती को खाने की हर चीज से एलर्जी है. ऐसे में वह अपनी भूख मिटाने के लिए सिर्फ दो तरह के स्पेशल फूड सप्लीमेंट पर निर्भर हैं. उसे इस दुर्लभ बीमारी का पता 2017 में चला था. इसके बाद से वह सिर्फ दो तरह का ही खाना खाती हैं. जानते हैं ये दो फूड आयटम क्या-क्या हैं और कैसे जिंदगी जी रही है ये लड़की?
मुनीर खान की सबसे खास बात यह है कि उनकी नवाचारों का उद्देश्य आम लोगों के जीवन को और भी सुविधाजनक बनाना है. चाहे वह एक ‘स्मार्ट वॉटर बोटल’ हो, ‘स्मार्ट सॉइल टेस्टिंग डिवाइस’ हो, या हाल ही में विकसित किया गया ‘एआई-एन्हांस्ड आई-ग्लासेस’, हर एक आविष्कार में एक ऐसी विशेषता है जो जीवन को सरल और सुविधाजनक बनाती है.
'मुझे आर्मी में नहीं जाना...', सेना में भर्ती से बचने के लिए लड़के ने खा-खाकर बढ़ा लिया वजन, हुई जेल
दक्षिण कोरिया में एक 26 साल के शख्स ने सेना में शामिल होने से बचने के लिए ऐसा तिकड़म लगाया कि उसे जेल की हवा खानी पड़ गई. यह मामला इस समय सुर्खियों में है और बेहद दिलचस्प भी.
सीबीएसई बोर्ड 10वीं और कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों की घोषणा पहले ही कर दी है. अब बोर्ड की तरफ से परीक्षा को लेकर गाइडलाइंस जारी हुई है. भारत और विदेश में सभी सीबीएसई-संबद्ध स्कूलों के लिए 2024-25 शैक्षणिक सत्र के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा, प्रोजेक्ट वर्क और आंतरिक मूल्यांकन 1 जनवरी, 2025 से आयोजित किया जाएगा.